Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Motorola के इस नए फ़ोन की कीमत हो सकती है 10 हज़ार से कम

Motorola के इस नए फ़ोन की कीमत हो सकती है 10 हज़ार से कम

Monday October 17, 2022 , 3 min Read

एप्पल iphone14 के लॉन्च के बाद लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ था, तभी अमेरीकी इलेक्ट्रॉनिक टेक कंपनी Motorola ने अपने ‘Moto Edge 30 Ultra’ के साथ मार्केट में खलबली मचा दी थी. मोटोरोला ने फ़ोन में ऐसी खूबी जोड़ दी थी, जिससे मार्केट में फ़ोन आकर्षण का केंद्र बन गया था. Moto Edge 30 Ultra का मेन कैमरा 200 मेगा पिक्सल का था. ठीक उसी तरह एक बार फिर स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट (Refresh rate) और कई अन्य सुविधाओं के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी की ओर से कहा गया कि नया स्मार्टफोन Moto E22s, 17 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अन्य रिटेल स्टोर्स पर लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी ने अपने आधिकारिक Twitter हैंडल से Moto E22s को लॉन्च करने की घोषणा की है. यह एक 4जी फोन है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 10,000 रुपए से कम होगी, क्योंकि इसके पहले मोटोरोला ने Moto E32 की कीमत 10,499 रुपए निर्धारित की थी.

f

Moto E22s का रिफ्रेश रेट 90Hz  है, जो आपको ऐप्स के बीच स्वाइप, स्क्रॉल और स्विच करने में मदद करता है. कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है इस फ़ोन का इस्तेमाल कर 6.5-इंच की IPS LCD स्क्रीन पर एक्सपेंसिव विसुअल्स का आनंद लें. इसमें कहा गया है कि, "फ्लिपकार्ट और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 17 अक्टूबर को लॉन्च होने पर हमारे साथ बने रहें."

यह फ़ोन यूरोपीय बाजार में पहले से ही उपलब्ध है, इसलिए हम जानते हैं कि संभावित स्पेसिफिकेशन क्या हो सकते हैं. Moto E22s 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो HD+ रेजोल्यूशन पर काम करेगा. इसका जिक्र कंपनी ने अपने ट्वीट में भी किया है. पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करता है. हैंडसेट में संभवतः एक पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन (punch-hole display design) होगा, जिसे हम कई एंड्रॉइड फोन में देख चुके हैं. 

इसी महीने, कंपनी ने एक नया किफायती स्मार्टफोन, "Moto E32" लॉन्च किया है, जिसमें एक फ्लूइड 90 हर्ट्ज IPS LCD, एक प्रीमियम डिज़ाइन और एक 50 मेगा पिक्सल कैमरा है. Moto E32 सिंगल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट में 10,499 रुपये में उपलब्ध है, और यह दो कलर वैरिएंट - इको ब्लैक और आर्कटिक ब्लू में आता है. MediaTek Helio G37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित यह नया स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आ रहा है.

Moto E22s 5,000mAh की बैटरी को स्पोर्ट कर सकता है, लेकिन कंपनी केवल 10W चार्जिंग के लिए सपोर्ट दे सकती है, जिससे बैटरी यूनिट को टॉप अप करने में काफी समय लगेगा. स्पेसिफिकेशंस को देखकर ऐसा लगता है कि Moto E22s की भारत में कीमत 10,000 रुपये से कम होगी.

अगर बात फ़ोन के कैमरे की करें तो Moto E22s में दो बैक कैमरे हो सकते हैं, जिसमें एक 16-मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर और एक 2-मेगापिक्सेल सेकेंडरी सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है. 4जी फोन के साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए फेस अनलॉक के साथ आने की उम्मीद है.