Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Equentis Angel Fund भारत की ग्रोथ पर फोकस करने वाले स्‍टार्टअप्‍स में करेगा 500 करोड़ रु का निवेश

Equentis Angel Fund ने 40-50 स्टार्टअप्स में निवेश करने की योजना बनाई है, जो डिफेंस, कंज्‍यूमर टेक, डीप टेक, लॉजि टेक, फिनटेक और एआई जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए विकास पूंजी की तलाश कर रहे हैं.

भारत के इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सेक्टर की प्रमुख कंपनी Equentis Wealth Advisory Services ने अपना पहला कैटेगरी I ऑल्‍टरनेटिव इन्‍वेस्‍टमेंट फंड (AIF) – Equentis Angel Fund लॉन्च किया है. 500 करोड़ (60 मिलियन डॉलर) की लक्षित पूंजी के साथ, Equentis Angel Fund अर्ली-स्टेज (शुरुआती चरण के) अधिक ग्रोथ वाले भारतीय स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए तैयार है.

प्री-सीरीज-ए और ब्रिज-टू-सीरीज-ए राउंड पर फोकस करते हुए, फंड 4-10 करोड़ (500 हजार-1.2 मिलियन डॉलर) की सीमा में निवेश करेगा. फंड 8,000 करोड़ रुपये (1 बिलियन डॉलर) के टोटल एड्रेसेबल मार्केट (TAM) और एक मजबूत ग्रोथ गति के साथ काम करने वाले स्टार्टअप पर मुख्‍य रूप से ध्‍यान देगा.

अगले 18-24 महीनों में, Equentis Angel Fund ने 40-50 स्टार्टअप्स में निवेश करने की योजना बनाई है, जो डिफेंस, कंज्‍यूमर टेक, डीप टेक, लॉजि टेक, फिनटेक और एआई जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए विकास पूंजी की तलाश कर रहे हैं.

फंड को लेकर अपने विचार साझा करते हुए, Equentis Wealth Advisory Services Ltd के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर, मनीष गोयल ने कहा, “पूंजी निर्माण को लोकतांत्रिक बनाने के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए, हमने Equentis Angel Fund लॉन्‍च किया है, जो एक बड़े फाइनेंशियल इकोसिस्टम की पेशकश करता है और निवेशकों एवं उद्यमियों दोनों के लिए सतत् विकास को बढ़ावा देता है. यह फंड सभी हितधारकों के लिए स्थायी मूल्य का निर्माण करने के साथ ही स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने और भारत के कारोबारी सिस्टम में सार्थक योगदान देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है.”

equentis-angel-fund-eyeing-inr-500-cr-60-million-for-indias-growth-focused-startups

भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम वर्तमान में दुनिया में सबसे गतिशील और तेजी से बढ़ने वाले स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक है. 2024 तक, 128,000 से अधिक स्टार्टअप थे, जिससे यह विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया. 2024 में, स्टार्टअप पहले ही 10 अरब (बिलियन) डॉलर से अधिक की फंडिंग जुटा चुके हैं, और साल के अंत तक 15 बिलियन डॉलर से अधिक फंडिंग जुटाने का अनुमान है. शुरुआती चरण के निवेश (सीड से सीरीज-ए) ने नवंबर तक 1,546 राउंड में 3.28 बिलियन डॉलर के साथ महत्वपूर्ण फंडिंग हासिल की. एंजेल फंड्स (कैट-I AIF, VCF) अकेले निवेशक प्रतिबद्धताओं में लगभग 1 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने में सफल रही है.

Equentis Wealth Advisory Services Ltd में चीफ ऑपरेशन एवं कम्‍प्‍लाएंस ऑफिसर राकेश गुप्ता ने कहा, “Equentis Angel Fund के लॉन्च के साथ, हम निवेशकों को वैकल्पिक निवेश के रास्ते प्रदान कर रहे हैं जो उनके मौजूदा पोर्टफोलियो को सपोर्ट करता है. हमारे निवेशकों की बढ़ती जरूरतों और एसेट मैनेजमेंट के जवाब में, हमने निवेश सलाहकार से सभी वेल्थ मैनेजमेंट सेवाओं तक विस्तार करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, और अधिक मजबूत भविष्य के लिए अपने बिजनेस में विविधता लेकर आए हैं.”

Equentis ने ऊर्जा (OORJAA) ब्रांड के तहत संचालित लॉजिटेक स्टार्टअप, Yatnavat Technologies Pvt Ltd में अपना पहला निवेश किया है.

फंड के प्रभाव को बढ़ाने के लिए, Equentis इसी तरह के फंड, बुटीक/मिड-मार्केट आई-बैंक, स्टार्टअप एक्सेलेरेटर और इनक्यूबेटर के साथ साझेदारी करना चाहता है.

यह भी पढ़ें
BIMTECH AIC के 5 स्टार्टअप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मिली 2 करोड़ रु की फंडिंग