Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

B.L. Kamdhenu ने स्वीडन की DeLaval के साथ 1500 करोड़ रु के निवेश के लिए साइन किया MoU

यह साझेदारी लगभग 1500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मवेशी प्रजनन और डेयरी टेक्नोलॉजी में शून्य-अपशिष्ट अर्थव्यवस्था और दीर्घकालिक पर्यावरण अनुकूलता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.

B.L. Kamdhenu ने स्वीडन की DeLaval के साथ 1500 करोड़ रु के निवेश के लिए साइन किया MoU

Friday September 20, 2024 , 2 min Read

बीएल एग्रो (BL Agro) ग्रुप की सब्सिडरी कंपनी बीएल कामधेनु फार्म्स लिमिटेड (B.L. Kamdhenu Farms Limited) ने भारत के डेयरी उद्योग में क्रांति लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 (World Food India 2024) के दूसरे दिन इसने स्वीडन स्थित मेसर्स डेलावल (DeLaval) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इस एमओयू पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वीडन के राजदूत जान थेस्लेफ की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.

यह साझेदारी लगभग 1500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मवेशी प्रजनन और डेयरी टेक्नोलॉजी में शून्य-अपशिष्ट अर्थव्यवस्था और दीर्घकालिक पर्यावरण अनुकूलता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. दूध मूल्य श्रृंखला के सभी घटकों - आहार आवश्यकताओं से लेकर अपशिष्ट प्रबंधन तक - को एकीकृत करके इस पहल का उद्देश्य एक चक्रीय अर्थव्यवस्था बनाना है, जो आर्थिक वृद्धि और पर्यावरणीय स्थिरता दोनों को बढ़ावा दे.

इस अवसर पर बीएल कामधेनु फार्म्स के निदेशक नवनीत रविकर ने कहा, “डेलावल के साथ यह साझेदारी एक महत्वपूर्ण क्षण है. श्वेत क्रांति को नया रूप देने और बदलने के हमारे प्रयासों में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. इस सहयोग के माध्यम से हम एक पूरी तरह से एकीकृत और पर्यावरण अनुकूल दूध मूल्य श्रृंखला बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. क्योंकि जब हम शून्य अपशिष्ट सुनिश्चित करते हैं, तभी हम किसानों और पर्यावरण दोनों के लिए दीर्घकालिक लाभ बना सकते हैं.”

डेलावल डेयरी फार्मिंग टेक्नोलॉजी में एक ग्लोबल लीडर है जो उत्पादन और इसमें शामिल पशुओं की भलाई में सुधार करते हुए पर्यावरणीय पदचिह्न को कम करने की दिशा में काम करती है. यह एकीकृत समाधानों में विशेषज्ञता लाती है जो ए) दूध की गुणवत्ता, बी) उत्पादन की मात्रा और सी) डेयरी उत्पादकों के लिए जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाती है. यह साझेदारी वैश्विक डेयरी उद्योग में भारत की स्थिति को मजबूत करेगी और साथ ही देश के स्थिरता लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देगी.

स्वीडन के राजदूत जान थेस्लेफ ने साझेदारी के बारे में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “स्वीडन को पर्यावरण अनुकूल कृषि और डेयरी नवाचारों की दिशा में भारत की यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है. यह समझौता ज्ञापन नवाचार, स्थिरता और आर्थिक वृद्धि के हमारे साझा मूल्यों को दर्शाता है. हमारा मानना है कि बीएल कामधेनु फ़ार्म्स और डेलावल के बीच सहयोग दुनिया को दिखाएगा कि सीमाओं के पार साझेदारी सभी के लिए क्या कर सकती है.”

यह भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में BL Agro पवेलियन का उद्घाटन किया