Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

CGTMSE ने FY2023-24 के केवल 7 महीनों में 1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी को मंजूरी दी: नारायण राणे

पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के 12 महीनों में इतने ही धनराशि की क्रेडिट गारंटी हासिल की गयी थी.

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र को एक बड़ा प्रोत्साहन देते हुए, सूक्ष्म और लघु उद्यम क्रेडिट गारंटी योजना (CGTMSE) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के सिर्फ 7 महीनों में 1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी को मंजूरी दी है. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के 12 महीनों में इतने ही धनराशि की क्रेडिट गारंटी हासिल की गयी थी.

एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी घोषणा करते हुए केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने CGTMSE की उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि एमएसएमई को समर्थन देने और उन्हें किफायती ऋण तक पहुंच प्रदान करने की सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

CGTMSE, विशेषकर अनौपचारिक क्षेत्र के एमएसएमई के लिए ऋण प्रवाह को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. क्रेडिट गारंटी मंजूरी की त्वरित गति एमएसएमई के लिए वित्तीय सहायता को सुविधाजनक बनाने में सरकार के सक्रिय उपायों को दर्शाती है, जिससे देश के आर्थिक विकास में उनके योगदान को प्रोत्साहन मिलता है.

राणे ने आगे कहा कि CGTMSE की अभूतपूर्व सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अटूट समर्थन और दूरदर्शी नेतृत्व को दिया जा सकता है. एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए उनके रणनीतिक मार्गदर्शन और समर्पण ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

उन्होंने CGTMSE की पूरी टीम को भी बधाई दी और कहा कि केवल 7 महीनों में 1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी को मंजूरी देना, CGTMSE और एमएसएमई क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.