Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

दुनिया के टॉप-10 में से 8 अमीरों की घट गई संपत्ति, केवल दो भारतीयों की सपंत्ति में हुई बढ़ोतरी

दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क का संपत्ति लगभग 62 बिलियन डॉलर (49 खरब रुपये) कम होकर 208 बिलियन डॉलर (164 खरब रुपये) हो गई है. जबकि पूर्व सीईओ और अमेजन के अध्यक्ष जेफ बेजोस की संपत्ति में लगभग 63 बिलियन डॉलर (49.73 खरब रुपये) की गिरावट आई है जो कि अब 102 खरब रुपये हो गई है.

दुनिया के टॉप-10 में से 8 अमीरों की घट गई संपत्ति, केवल दो भारतीयों की सपंत्ति में हुई बढ़ोतरी

Saturday July 02, 2022 , 4 min Read

कोविड-19 महामारी के दौरान संपत्तियों में बड़ी संख्या में उछाल देखने वाले दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में साल 2022 की पहली छमाही में 1.4 ट्रिलियन डॉलर (1105 खरब रुपये) का नुकसान हुआ है. हालांकि, दुनिया के शीर्ष 10 अमीर लोगों में शामिल केवल दो लोगों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला जो कि दोनों भारतीय कारोबारी हैं.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क का संपत्ति लगभग 62 बिलियन डॉलर (49 खरब रुपये) कम होकर 208 बिलियन डॉलर (164 खरब रुपये) हो गई है. जबकि पूर्व सीईओ और अमेजन के अध्यक्ष जेफ बेजोस की संपत्ति में लगभग 63 बिलियन डॉलर (49.73 खरब रुपये) की गिरावट आई है जो कि अब 102 खरब रुपये हो गई है.

हालांकि, इस दौरान दुनिया के छठें सबसे अमीर भारतीय कारोबारी गौतम अडाणी की संपत्ति में 22.1 बिलियन डॉलर (17.44 खरब रुपये) की वृद्धि दर्ज की गई. उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 98.6 बिलियन डॉलर (78 खरब रुपये) पहुंच गई है.

इसके साथ ही दुनिया के नौवें सबसे अमीर भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 3.05 बिलियन डॉलर (2.8 खरब रुपये) की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जो कि अब बढ़कर 93 बिलियन डॉलर (73.42 खरब रुपये) पहुंच गई है.

दुनिया के शीर्ष 10 में शामिल बाकी जिन अमीरों की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है उनमें तीसरे नंबर पर आने वाले बर्नांर्ड अरनॉल्ट हैं जो कि फ्रांस के सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कुल संपत्ति 49.3 बिलियन डॉलर (39 खरब रुपये) घटकर 128.7 बिलियन डॉलर (101 खरब रुपये) रह गई है.

चौथे स्थान पर मौजूद बिल गेट्स की कुल संपत्ति 23.4 बिलियन डॉलर (18.47 खरब रुपये) घटकर 115 बिलियन डॉलर (91 खरब रुपये) हो गई है. पांचवें स्थान पर लैरी पेज हैं और उनकी संपत्ति 29 बिलियन डॉलर (23 खरब रुपये) घटकर 99.4 बिलियन डॉलर (78.47 खरब रुपये) हो गई है.

सातवें स्थान पर सर्गे ब्रिन हैं जिनकी कुल संपत्ति 28.3 बिलियन डॉलर (22 खरब रुपये) घटकर 95.3 बिलियन डॉलर (75 खरब रुपये) रह गई है. आठवें स्थान पर वॉरेन बफेट हैं जिनकी कुल संपत्ति 14.1 बिलियन डॉलर (11 खरब रुपये) घटकर 94.3 बिलियन डॉलर (74.45 खरब रुपये) हो गई है. जबकि 10 वें स्थान पर स्टीव बालमर हैं जिनकी कुल संपत्ति 14.6 बिलियन डॉलर (11.52  खरब रुपये) घटकर 91.1 बिलियन डॉलर (72 खरब रुपये) रह गई है. इसके साथ ही मेटा (पूर्व में फेसबुक) के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति आधे से अधिक घट गई है.

दुनियाभर के अमीरों की संपत्तियों में क्यों आ रही गिरावट?

अरबपतियों की संपत्ति में यह तेज गिरावट तब आई है जब दुनियाभर की सरकारें कोविड -19 महामारी के कारण अर्थव्यवस्थाओं में दो साल की मंदी के बाद बढ़ी हुई मुद्रास्फीति से निपटने के लिए ब्याज दरें बढ़ा रही हैं.

इससे पहले महामारी के पिछले दो वर्षों में, दुनिया के सबसे अधिक अमीरों की संपत्ति में बेहद तेजी से बढ़ोतरी हुई थी, क्योंकि सरकारों और केंद्रीय बैंकों ने अर्थव्यवस्थाओं पर महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन उपायों की घोषणा की थी, जिसमें तकनीकी कंपनियों से लेकर क्रिप्टोकरेंसी तक हर चीज का मूल्य शामिल था.

बता दें कि, कोविड-19 महामारी के दौरान जहां गरीब और गरीब होते जा रहे थे तो वहीं मार्च, 2020 के बाद से दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की संपत्ति दोगुनी हो गई. ऑक्सफैम ने अपनी जनवरी, 2022 की रिपोर्ट में यह दावा किया था

शीर्ष 10 अमीरों की संपत्ति जहां सामूहिक रूप से 700 बिलियन डॉलर (552 खरब रुपये) से बढ़कर 1184 खरब रुपये पहुंच गई तो वहीं केवल एलन मस्क की संपत्ति में 1000 फीसदी की सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई वहीं, बिल गेट्स की संपत्ति 30 फीसदी की दर से बढ़ी.