Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

दिसंबर 2024 में बीमा कंपनियों के प्रीमियम कलेक्शन में 9.91% की ऐतिहासिक बढ़त

Life Insurance Council द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जीवन बीमा इंडस्ट्री में दिसंबर 2024 में सालाना आधार पर व्यक्तिगत सिंगल प्रीमियम में 13.52% की बढ़त हुई और यह 4633.12 करोड़ रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसमें जनवरी से दिसंबर तक की अवधि में 13.68% की बढ़त देखने को मिली.

दिसंबर 2024 में बीमा कंपनियों के प्रीमियम कलेक्शन में 9.91% की ऐतिहासिक बढ़त

Wednesday January 15, 2025 , 2 min Read

Life Insurance Council (जीवन बीमा परिषद) ने दिसंबर 2024 के इंडस्ट्री के नवीनतम कारोबारी आंकड़े जारी किए हैं. भारतीय जीवन बीमा कंपनियों ने दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड नए व्यवसाय के आंकड़े दर्ज किए हैं. इनके प्रीमियम कलेक्शन में 9.91% की बढ़त हुई है.

Life Insurance Council द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जीवन बीमा इंडस्ट्री में दिसंबर 2024 में सालाना आधार पर व्यक्तिगत सिंगल प्रीमियम में 13.52% की बढ़त हुई और यह 4633.12 करोड़ रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसमें जनवरी से दिसंबर तक की अवधि में 13.68% की बढ़त देखने को मिली. दिसंबर 2024 में व्यक्तिगत गैर-एकल प्रीमियम 12467.51 करोड़ रुपये पर रही और इसमें 4.53% की बढ़त हुई, जबकि YTD (जनवरी से दिसंबर) संग्रह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 14.53% अधिक रहा.

इस मजबूत प्रदर्शन का श्रेय इस तथ्य को दिया जा सकता है कि जीवन बीमाकर्ता पहली बार जीवन बीमा खरीदने वालों को आवश्यक जीवन बीमा समाधान खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने पर अधिक फोकस कर रहे हैं, जिससे दिसंबर 2024 में संयुक्त व्यक्तिगत प्रीमियम कलेक्शन में 6.82% की बढ़त और YTD आधार पर 14.26% की बढ़त हुई.

भारत में जीवन बीमा उद्योग बीमा तक पहुंच का विस्तार करके और देश की आबादी के उन क्षेत्रों और वर्गों तक पहुंचने का प्रयास करके अच्छी प्रगति कर रहा है, जिनको पहले बीमा सेवा प्राप्त करने में मुश्किल होती थी. लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए जीवन बीमाकर्ताओं ने 757236 से ज्यादा व्यक्तिगत जीवन बीमा एजेंट जोड़े हैं. जिससे कुल एजेंट संख्या में 3.46% की बढ़त हुई है. नए एजेंट जोड़ने के साथ ही जीवन बीमा कंपनियां डिजिटलीकरण पर भी फोकस कर रही हैं जिससे बीमा कारोबार को विस्तार में और तेजी आ रही है. इसके चलते वित्त वर्ष 2025 और उसके बाद नए व्यवसाय प्रीमियम में और तेज बढ़त की उम्मीद है.