Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

अगस्त में 10.73 लाख करोड़ रुपये के UPI ट्रांजेक्शन हुए: NPCI

अगस्त में 10.73 लाख करोड़ रुपये के UPI ट्रांजेक्शन हुए: NPCI

Thursday September 01, 2022 , 2 min Read

यूपीआई (Unified Payments Interface - UPI) के जरिये डिजिटल भुगतान लेनदेन (Digital Payments Transactions) का मूल्य इस साल अगस्त में बढ़कर 10.73 लाख करोड़ रुपये हो गया. जुलाई में यूपीआई आधारित डिजिटल लेनदेन (UPI Digital Payments Transactions) का मूल्य 10.63 लाख करोड़ रुपये रहा था.

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India - NPCI) के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अगस्त माह के दौरान UPI के माध्यम से कुल 6.57 अरब (657 करोड़) लेनदेन हुए, जो पिछले महीने में 6.28 अरब (628 करोड़) रहा था.

upi-transactions-worth-rs-10-73-lakh-crore-in-august-2022-digital-payments

NPCI ने बताया है कि जून महीने में 586 करोड़ और 10,14,384 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था. उसके बाद जुलाई में 628 यूपीआई ट्रांजेक्शन से 10,62,384 करोड़ और अगस्त में 657 करोड़ यूपीआई ट्रांजेक्शन से 10,72,792 करोड़ रुपये का लेनदान हुआ है.

अगस्त में IMPS (Immediate Payment Service) के जरिये कुल 46.69 करोड़ लेनदेन हुए. जुलाई में, यह कुल 46.08 करोड़ लेनदेन पर 4.45 लाख करोड़ रुपये रहा था. टोल प्लाजा पर अगस्त में FASTAG के जरिये 4,245 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो पिछले महीने में 4,162 करोड़ रुपये था.

आंकड़ों के मुताबिक, आधार-आधारित पेमेंट (Aadhaar Based payments) के संदर्भ में - AEPS अगस्त में लेन-देन लगभग 10 प्रतिशत घटकर ₹27,186 करोड़ हो गया, जबकि पिछले महीने यह ₹30,199 करोड़ था. लेन-देन की संख्या 11 करोड़ से गिरकर 10.56 करोड़ हो गई.

AEPS पेमेंट सिस्टम आपको बैंक खातों में पैसे जमा करने के साथ-साथ कैश निकालने की भी सुविधा देता है. AEPS की मदद से नकद जमा, नकद निकासी, बैलेंस पूछताछ और फंड ट्रांसफर की सुविधा ली जा सकती है. यह सुविधा आधार के जरिये दी जाती है और जिनके पास बैंक का एटीएम या डेबिट कार्ड न भी हो, तो वे बैंक से लेनदेन कर सकते हैं.

यूपीआई ट्रांजेक्शन की तरह IMPS से लेनदेन में भी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. IMPS के जरिये भी तुरंत फंड ट्रांसफर किया जाता है. कुछ ही देर में एक खासे से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. इसी तरह के ट्रांजेक्शन NEFT (National Electronic Funds Transfer) और RTGS (Real-Time Gross Settlement) से भी किए जाते हैं. ये सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का हिस्सा हैं. नकदी लेनदेन को कम करने के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. यह लेनदेन इतना आसान है कि कुछ ही देर में मोबाइल से दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं और रियल टाइम में उसकी जानकारी भी मिल जाती है.