Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Physics Wallah ने सीरीज-बी राउंड में जुटाई 1760 करोड़ रु की फंडिंग; वैल्यूएशन 23,500 करोड़ पार

फिजिक्स वाला (पीडब्लू) का यह फंडिंग राउंड एडटेक सेक्टर के लिए चुनौतीपूर्ण समय के बीच आशा की एक किरण है, जो फिजिक्स वाला की प्रगति और भारत में शिक्षा को लोकतांत्रिक बनाने के इसके मिशन में, मौजूदा एवं नए दोनों निवेशकों के अटूट विश्वास को दर्शाता है.

Physics Wallah ने सीरीज-बी राउंड में जुटाई 1760 करोड़ रु की फंडिंग; वैल्यूएशन 23,500 करोड़ पार

Friday September 20, 2024 , 5 min Read

एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्स वाला (Physics Wallah) ने अपने सीरीज-बी फंडिंग राउंड में 1760 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. इस निवेश के बाद कंपनी की पोस्ट-मनी वैल्यूएशन 23,500 करोड़ रुपये पार हो गई है, जो इसकी पिछली 8000 करोड़ की वैल्यूएशन से 3 गुना अधिक है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Hornbill Capital ने किया, जिसमें Lightspeed Venture Partners की महत्वपूर्ण भागीदारी रही, साथ ही मौजूदा निवेशकों GSV Ventures और Westbridge Capital का सतत सहयोग भी प्राप्त हुआ.

फिजिक्स वाला (पीडब्लू) का यह फंडिंग राउंड एडटेक सेक्टर के लिए चुनौतीपूर्ण समय के बीच आशा की एक किरण है, जो फिजिक्स वाला की प्रगति और भारत में शिक्षा को लोकतांत्रिक बनाने के इसके मिशन में, मौजूदा एवं नए दोनों निवेशकों के अटूट विश्वास को दर्शाता है. निवेशकों की उल्लेखनीय रुचि भारत की नई पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की पीडब्लू की क्षमता पर उनके दृढ़ विश्वास को रेखांकित करती है.

फिजिक्स वाला के फाउंडर और सीईओ अलख पांडे, ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “यह निवेश न केवल भारत में शिक्षा को लोकतांत्रिक बनाने और प्रत्येक छात्र तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि यह उन प्रभावों का भी प्रमाण है जो हमने वर्षों से बनाए हैं. प्रतीक और मैं इस यात्रा में हॉर्नबिल कैपिटल और लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स के साथ साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं, और हम वेस्टब्रिज और GSV के निरंतर विश्वास के लिए आभारी हैं.”

फिजिक्स वाला के को-फाउंडर प्रतीक माहेश्वरी ने कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा से अपने विद्यार्थियों का मूल्य संवर्धन करना तथा उनकी सफलता सुनिश्चित करना रहा है| इस नए फंडिंग राउंड से हमें अपनी पहुँच को बढ़ाने, तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करने, और छात्र के अनुभव को बेहतर करने में मदद मिलेगी. यह फंडिंग हमारी मजबूत और सतत वार्षिक वृद्धि का परिणाम है - वास्तव में, वित्तीय वर्ष 2025 पीडब्लू ग्रुप के लिए एब्सोल्यूट EBITDA प्रॉफिटेबिलिटी का वर्ष होगा. कोई भी बाजार अच्छा या बुरा नहीं होता, केवल कहानियां अच्छी या बुरी होती हैं - और हमारी विकास यात्रा एक शानदार कहानी है!”

फिजिक्स वाला प्रत्येक सप्ताह 9,500 घंटे का एजुकेशनल कंटेंट तैयार करता है, जिसका छात्र आधार 18,808 पिन कोड्स से जुड़े क्षेत्रों में फैला हुआ है, जो भारत के लगभग 98% पिन कोड्स को कवर करता है. यह फंडिंग हमारे मजबूत कैश रिज़र्व को और भी सशक्त बनाएगी ताकि यह अपने भविष्य की विकास योजनाओं को साकार कर सके. स्कूली शिक्षा से लेकर स्किलिंग तक का पीडब्लू का विस्तार उसकी रणनीतिक दृष्टिकोण का एक अमूल्य हिस्सा है . पीडब्लू छात्रों को उनकी यात्रा के प्रत्येक चरण में समर्थन देने और शिक्षा एवं करियर में प्रगति के लिए एक भरोसेमंद साथी के रूप में अपनी भूमिका को मजबूत कर रहा है.

इस राउंड में मिली फंडिंग का उपयोग रणनीतिक रूप से बेहतर संचालन के लिए किया जाएगा, जिसमें शिक्षा बाजार में कंसोलिडेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. फिजिक्स वाला इनऑर्गेनिक विस्तार की दिशा में कदम उठाने, K-12 औपचारिक शिक्षा खंड में प्रवेश करने, अपनी कंटेंट और प्रकाशन सेवाओं को बेहतर करने एवं विभिन्न श्रेणियों में समुदाय - संचालित शिक्षा प्लेटफॉर्म के साथ विलय की संभावनाओं की योजना बना रहा है. पीडब्लू छात्रों को सशक्त बनाने और उन्हें उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Hornbill Capital के दुबई स्थित फाउंडर मनोज ठाकुर ने पीडब्लू में हॉर्नबिल के निवेश के बारे में बात करते हुए कहा, “फिजिक्स वाला एक ऐसा समूह है, जिसमें दृष्टिकोण, कार्यान्वयन और प्रभाव का अद्भुत सामंजस्य है, जो एक सफल 3C मॉडल – कंटेंट, कम्युनिटी, और कॉमर्स पर आधारित है. हम यह देखकर उत्साहित हैं कि, पीडब्लू न केवल छात्रों के परिणामों में सुधार करने के लिए, बल्कि उनके भावनात्मक कल्याण को भी सुदृढ़ के लिए AI का उपयोग कर रहा है. हम इस निवेश दौर का नेतृत्व करने और पीडब्लू को उसके मिशन में समर्थन देने के लिए उत्साहित हैं, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से किफायती दरों पर गुणवत्ता शिक्षा प्रदान की जाती है.”

Lightspeed Venture Partners के पार्टनर देव खरे ने कहा, “हम अलख और प्रतीक के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं, ताकि हम उनके मिशन में सहयोग कर सकें, जिसका उद्देश्य प्रत्येक भारतीय छात्र तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है. वर्षों की कड़ी मेहनत से बनाए गए क्वालिटी एजुकेशनल वीडियो और ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कोर्सेज ने फिजिक्स वाला को भारत के सभी सामाजिक-आर्थिक वर्गों में एक जाना-पहचाना ब्रांड बना दिया है.”

Westbridge Capital के को-फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर संदीप सिंघल ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “फिजिक्स वाला में हमारे निवेश को दोगुना करने का निर्णय कंपनी की अद्वितीय प्रगति, प्रभावी निष्पादन और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से प्रेरित है. हमें अलख और प्रतीक के नेतृत्व पर विश्वास है और उनकी क्षमता पर भरोसा है कि वे भारत की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक- ‘बहुत कम लागत पर और बड़े पैमाने पर विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने की चुनौती’, को हल कर सकते हैं. इस मायने में, पीडब्लू मेरी राय में शायद सबसे बड़े सामाजिक प्रभाव वाली कंपनियों में से एक है.”

GSV Ventures की मैनेजिंग पार्टनर डेबोरा क्वाज़ो ने कहा, “फिजिक्स वाला का भारत भर में छात्रों पर जो प्रभाव पड़ा है, वह बेहद प्रेरणादायक है. पीडब्लू में हमारी फंडिंग, जो अब तक का हमारा सबसे बड़ा निवेश है, कंपनी की क्वालिटी और एक्सेसिबिलिटी के प्रति उनके समर्पण पर हमारे दृढ़ विश्वास को दर्शाती है. पीडब्लू की टीम की अनोखी क्षमता है कि वे किफायती दरों पर शिक्षा को वैश्विक स्तर पर सभी के लिए सुगम बना रहे हैं. पीडब्लू के छात्रों द्वारा अर्जित सकारात्मक परिणाम हमारी निवेश नीति से पूरी तरह मेल खाते हैं, एवं हम अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं.”

यह भी पढ़ें
ब्लू-कॉलर रिक्रूटमेंट प्लेटफॉर्म Vahan.ai ने Khosla Ventures की अगुआई में जुटाए $10 मिलियन