Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

भारत की इस सिंगर को दुनिया में सबसे ज्यादा सुना लोगों ने; टेलर स्विफ्ट और BTS भी काफी पीछे

लिबर्टी गेम्स द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अल्का याग्निक के गानों को पिछले 12 महीनों में यूट्यूब पर 14.8 अरब बार स्ट्रीम किया गया है. इसी के साथ वह दुनिया में सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली कलाकार बन गईं हैं.

भारत की इस सिंगर को दुनिया में सबसे ज्यादा सुना लोगों ने; टेलर स्विफ्ट और BTS भी काफी पीछे

Monday January 30, 2023 , 3 min Read

गजब का है ये दिन, तू शायर है, घूंघट की आड़ से, कुछ कुछ होता है जैसे सुपरहिट गाने गाने वाली प्लेबैक सिंगर अल्का याग्निक ने सबसे ज्यादा सुने जाने वाले सिंगर्स के तौर पर एक बार फिर वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम किया है. ये लगातार तीसरी बार है जब उन्हें इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में जगह मिली है.

लिबर्टी गेम्स द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अल्का याग्निक के गानों को पिछले 12 महीनों में यूट्यूब पर 14.8 अरब बार स्ट्रीम किया गया है. इसी के साथ वह दुनिया में सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली कलाकार बन गईं हैं.

इस मामले में उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े सिंगर्स जैसे- टेलर स्विफ्ट, ड्रेक और बियांसे को भी पीछे छोड़ दिया है. बाकियों की तुलना में उनके गानों का स्ट्रीमिंग काउंट कहीं आगे है.

हैरानी की बात तो ये है कि इस लिस्ट में कई पॉपुलर मिलिनेयर्स सिंगर्स के स्ट्रीमिंग काउंट भी अल्का से काफी पीछे हैं. BTS के गानों को 7.95 अरब और ब्लैकपिंक के गानों को 7.03 अरब बार सुना गया है और इन्हें लिस्ट में टॉप 10 में जगह मिली है.

वहीं दीवीकेंड (5.7 अरब) को 13वीं रैंक; 4.33 अरब स्ट्रीमिंग काउंट के साथ टेलर स्विफ्ट को 26वां और ड्रेक को 2.9 अरब स्ट्रीमिंग काउंट के साथ 50वीं रैंक मिली है.

लिबर्टी गेम्स ने यूट्यूब के वीडियो म्यूजिक चार्ट्स के प्ले काउंट को एनालाइज करके हर देश के टॉप म्यूजिक आर्टिस्ट के आंकड़े निकाले हैं. उस चार्ट के मुताबिक दुनिया भर में सबसे ज्यादा भारतीय सिंगर्स को ही सुना गया है.

अल्का के गानों को रेकॉर्ड 15.3 अरब बार, यानी हर दिन औसतन 4.2 करोड़ बार सुना गया है. पिछले दो सालों में भी ये रेकॉर्ड उनके ही नाम रहा था. 2021 में उनके गानों को 17 अरब बार और 2020 में 16.6 अरब बार सुना गया था.

अल्का याग्निक के अलावा अरिजीत सिंह, कुमार सानू और उदित नारायण को भी टॉप 10 सबसे ज्यादा सुने जाने वाले आर्टिस्ट में जगह मिली है.

14.7 अरब स्ट्रीमिंग काउंट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बैड बनी हैं. बाकी के तीन स्थानों पर भारतीय सिंगर ही हैं. तीसरे नंबर पर उदित नारायण ( 10.8 अरब), चौथे नंबर पर अरिजीत सिंह (10.7 अरब) और कुमार सानु(9.09 अरब) पांचवे नंबर पर हैं.

इस बीच पुष्पा फिल्म के तीन गाने दुनिया भर में सबसे अधिक सुने गए गानों की लिस्ट में टॉप तीन पोजिशन हासिल की है. रिपोर्ट के मुताबिक तीनों गानों को मिलाकर कुल 3.1 अरब बार सुना गया है.


Edited by Upasana