केले के चिप्स बनाने वाले ब्रांड Beyond Snack को मिली $8.3 मिलियन की सीरीज़-ए फंडिंग
Beyond Snack की शुरुआत मानस मधु, ज्योति राजगुरु और गौतम रघुरामन ने की थी. इस ताजा फंडिंग से कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं को और तेज़ी से आगे बढ़ाएगी, जिसमें नए क्षेत्रों में विस्तार, प्रोडक्ट इनोवेशन और सप्लाई चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना शामिल है.
केरल के केले के चिप्स बनाने वाले ब्रांड Beyond Snack ने हाल ही में सीरीज़-ए फंडिंग राउंड में $8.3 मिलियन जुटाए हैं. इस राउंड की अगुवाई 12 Flags Group ने की. इसके अलावा, मौजूदा निवेशक NAB Ventures ने भी इस राउंड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. जापान की वेंचर कैपिटल फर्म Enrission India Capital और अन्य मौजूदा निवेशकों जैसे Faad Network ने भी इस राउंड में भाग लिया.
इस ताजा फंडिंग से कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं को और तेज़ी से आगे बढ़ाएगी, जिसमें नए क्षेत्रों में विस्तार, प्रोडक्ट इनोवेशन और सप्लाई चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना शामिल है.
इससे पहले, जुलाई 2023 में, Beyond Snack ने 3.5 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी.
Beyond Snack की शुरुआत मानस मधु, ज्योति राजगुरु और गौतम रघुरामन ने की थी. उनका उद्देश्य केले से बने चिप्स को वैश्विक मानकों तक पहुँचाना था. Beyond Snack का दावा है कि इसके प्रोडक्ट्स में कृत्रिम रंग और सिंथेटिक फ्लेवर का प्रयोग नहीं किया जाता है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में क्लासिक सॉल्टेड फ्लेवर के अलावा पेरि पेरि, सॉल्ट और ब्लैक पेपर, सॉर क्रीम और ओनियन, और पार्सले जैसे रोमांचक फ्लेवर भी उपलब्ध हैं. हाल ही में, Beyond Snack ने नारियल तेल में बने केरल के केले चिप्स को भी लॉन्च किया है.
Beyond Snack की यात्रा 2020 में शुरू हुई, जब यह ब्रांड Shark Tank India के पहले सीजन में फीचर हुआ था. इस शो के दौरान, अशनीर ग्रोवर और अमन गुप्ता ने Beyond Snack के यूनीक पोटेंशियल को पहचाना और ब्रांड में निवेश किया. इसके बाद कंपनी ने तगड़ी ग्रोथ हासिल किया और निवेश के छह महीने के भीतर अपनी पहुंच को तीन गुना बढ़ा लिया.
Beyond Snack का अब तक का सफर शानदार रहा है. कंपनी वर्तमान में 12 देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में और विस्तार की योजना बना रही है, जहां इसके प्रोडक्ट्स की जबरदस्त मांग है.
Beyond Snack के फाउंडर मानस मधु ने कहा, “केले के चिप्स को अक्सर उचित टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की कमी के कारण हलके में लिया गया है, लेकिन वास्तविकता यह है कि ये एक बेहतरीन स्नैक हैं. इसी कारण हमने इस सेक्टर में इनोवेशन करने का निर्णय लिया और केले के चिप्स में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश की.”
उन्होंने आगे कहा, “हालिया फंडिंग हमें Beyond Snack के अद्वितीय स्वाद को पूरे देश में और अधिक स्नैक प्रेमियों तक पहुंचाने में मदद करेगी, जिससे उनका स्नैकिंग अनुभव एक नए स्तर पर जाएगा.”
मानस मधु ने कहा, “हमारा 12 देशों में होना बस शुरुआत है. दुनिया भर की स्नैक इंडस्ट्री में तेजी से वृद्धि हो रही है, और हम इस बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए और अधिक विस्तार करने के लिए तत्पर हैं. हमें विश्वास है कि Beyond Snack के अनोखे प्रोडक्ट दुनिया भर के कंज्यूमर्स के लिए आकर्षक रहेंगे.”
12 Flags Group के फाउंडर राकेश कपूर ने कहा, “मैंने कभी पारंपरिक केले के चिप्स पसंद नहीं किए थे. वे सामान्यत: मोटे, तेलीय होते हैं और दांतों में चिपक जाते हैं. लेकिन जब मैंने Beyond Snack के प्रोडक्ट्स चखे, तो मैं हैरान रह गया कि ये कितने स्वादिष्ट, कुरकुरे और अनोखे थे. इसने मेरे स्वाद को पूरी तरह से प्रभावित किया, और जैसा कि यह लाखों भारतीयों का भी पसंदीदा बन चुका है. हम Beyond Snack टीम के साथ साझेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं.”
NAB Ventures के चीफ़ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) आशीष चौधरी ने कहा, “हम Beyond Snack के साथ अपनी साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं. यह Follow-on निवेश Beyond Snack की तगड़ी ग्रोथ और इंडस्ट्री में इनोवेशन के प्रति दृष्टिकोण पर विश्वास को दर्शाता है.”