Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

iThink Logistics ने वित्त वर्ष 24 में कमाया 104 करोड़ रुपये का रेवेन्यू

इस कमाई का एक बड़ा हिस्सा यानी 94.7% हिस्सा डोमेस्टिक मार्केट से मिला है. कंपनी ने खासतौर से देश के पश्चिमी हिस्से से सबसे ज्यादा रेवेन्यू हासिल किया है.

मुंबई स्थित इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशन iThink Logistics ने वित्त वर्ष 2023-24 में 104 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है. इस कमाई का एक बड़ा हिस्सा यानी 94.7% हिस्सा डोमेस्टिक मार्केट से मिला है. कंपनी ने खासतौर से देश के पश्चिमी हिस्से से सबसे ज्यादा रेवेन्यू हासिल किया है.

iThink Logistics ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को लगातार बढ़ाना जारी रखा है. इसके लिए उन्‍होंने आगामी वित्त वर्ष के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं. दुनिया भर में अपनी मजबूत पहुंच के आधार पर कंपनी अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार से मिलने वाले रेवेन्यू में 8 गुना बढ़ोतरी करने के लिए तैयार है. कंपनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार से मिलने वाले रेवेन्यू को 4 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्‍य तय किया है. यह पहल कंपनी के क्रॉस-बॉर्डर लॉजिस्टिक क्षमताओं को मजबूत और बड़ा करने की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है.

iThink Logistics की को-फाउंडर ज़ैबा सारंग ने कहा, “पिछले वर्ष के दौरान, हमने उल्लेखनीय ग्रोथ हासिल करने के लिए लगातार अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाया है और हमारा इरादा इस गति को जारी रखना है. वित्त वर्ष 2024-25 पर गौर करें तो हमारा फोकस एक शिपिंग इकोसिस्टम बनाने पर है जो न केवल भारत में बल्कि विदेशों में नई लहर पैदा कर सकता है. हम दुनिया भर में लॉजिस्टिक्‍स इंडस्‍ट्री में सटीकता, आसान पहुंच और एक विशाल नेटवर्क बनाने और नए स्‍टैण्‍डर्ड तय करने के लिए समर्पित हैं. फेडएक्स जैसे लॉजिस्टिक्स दिग्गज और ओएनडीसी जैसे भारतीय डिजिटल कॉमर्स लीडर्स के साथ साझेदारी हमारी क्षमताओं को बढ़ाती है और हमें वैश्विक बाजार में खास पहचान देती है.”

iThink Logistics अपने ग्राहक-केंद्रित नजरिए के लिए जानी जाती है और टॉप लेवल लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करने के लिए ए-आई-आधारित टूल और एक मल्टीफंक्शनल डैशबोर्ड सहित एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है. कंपनी के कनेक्ट+ और WISMO (व्हेयर इज़ माई ऑर्डर) तकनीक जैसे इनोवेटिव ऑफरिंग से ईमेल, एसएमएस और व्हाट्सएप जैसे संचार चैनलों के जरिए ऑर्डर ट्रैकिंग को आसान बनाकर ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाती हैं. इसके अलावा, iThink Logistics अपने सेम डे और नेक्स्ट डे डिलीवरी ऑप्शन के साथ आधुनिक उपभोक्ताओं की तेजी और भरोसे की मांग को पूरा करती है. ये सुविधाएं ऑनलाइन दुनिया में एक ऑफलाइन अनुभव प्रदान करती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि ग्राहकों को उनकी जरूरत होने पर उनके ऑर्डर प्राप्‍त हों. इससे ग्राहकों को कंपनी के साथ बनाए रखने में सहायता मिलती है और कार्ट अबैन्‍डमन्‍ट के मामले कम होते हैं.

अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन को बढ़ाने और लॉजिस्टिक्स सेवाओं के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता बनाए रखने पर फोकस के साथ, कंपनी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी के रेवेन्यू में शानदार ग्रोथ देखने को मिलेगी और ये 200 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें
फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी ने दर्ज की 1.6 गुना की सालाना वृद्धि