Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

CMERI ने बनाया बिना हाथ लगाए साबुन और पानी उपलब्ध कराने वाला उपकरण

कोलकाता, दुर्गापुर के केंद्रीय यांत्रिक इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (सीएमईआरआई) ने वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए 'सपंर्करहित साबुन एवं जल वितरण इकाई' विकसित की है, जोकि कोरोना वायरस महामारी के मद्देजनर काफी उपयोगी साबित हो सकती है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


k

सांकेतिक फोटो (साभार: shutterstock)


इस प्रणाली में ऐसे सेंसर लगे हैं जो कि किसी वस्तु के करीब आने पर खुद ही सक्रिय हो जाते हैं।


संस्थान के निदेशक प्रोफेसर हरीश हिरानी ने बुधवार को कहा कि इस इकाई में एक ही बिंदु से साबुन और पानी दोनों ही निकलते हैं। साबुन गिरने के करीब 20 सेकेंड के अंतराल के बाद पानी गिरता है।


उन्होंने कहा कि साबुन गिरने के बाद 20 सेकंड बाद पानी गिरता है, ऐसे में उपयोगकर्ता को हाथ अच्छे धोने के लिए उपयुक्त समय मिल जाता है।


हिरानी ने कहा कि इस इकाई को अस्पताल, मॉल, बैंक और स्टेडियम आदि स्थानों पर लगाया जा सकता है।



Edited by रविकांत पारीक