Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

टिकटॉक बैन होने से बाइटडांस को लगा है इतने अरब डॉलर का झटका, सरकार ने हिला दिया कंपनी का सबसे बड़ा प्लान

टिकटॉक बैन होने से बाइटडांस को लगा है इतने अरब डॉलर का झटका, सरकार ने हिला दिया कंपनी का सबसे बड़ा प्लान

Saturday July 04, 2020 , 2 min Read

भारत सरकार के इस कदम से टिकटॉक ऐप के वैश्विक विस्तार के प्लान को सबसे बड़ा झटका लगा है।

tiktok

इस हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को सरकार ने देश में 59 विभिन्न चीनी ऐप्स को बैन करने की घोषणा कर दी। सरकार की तरफ से यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया है। बैन की गई ऐप्स में जो नाम सबसे अधिक चर्चा में है वो टिकटॉक है।


गौरतलब है कि भारत टिकटॉक के लिए उसका सबसे बड़ा बाज़ार था, जिसे देश में 61 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया था, वहीं भारत में टिकटॉक का 30 प्रतिशत से अधिक यूजरबेस था। अब भारत में टिकटॉक के बैन होने के बाद उसे बड़ा झटका लगा है।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टिकटॉक के स्वामित्व वाली कंपनी बाइटडांस भारत के इस कदम के बाद 6 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान लगा रही है। बाइटडांस के स्वामित्व वाली दो और ऐप्स वीगो और हेलो को भी इसी के साथ बैन किया गया है।


Caixinglobal.com की रिपोर्ट की मानें तो भारत का सरकार का यह कदम टिकटॉक के वैश्विक विस्तार के प्लान के लिए एक बड़ा झटका है। चीन से बाहर के यूजर्स के मामले में भारत टिकटॉक का सबसे बड़ा बाजार था। मालूम हो कि चीन में इस ऐप को डॉयिन कहा जाता है।


सभी 59 ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और आईओएस स्टोर से हटा दिया गया है, जबकि सरकार की तरफ से सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को भी इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गए हैं।