साड़ी पहनकर स्केटिंग करते हुए लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक कर रही हैं 11 साल की श्री
11 साल की श्री स्केटिंग करते हुए घर-घर जाती हैं और लोगों खासकर बुजुर्गों से खुद बात करते हुए उन्हें कोरोना वैक्सीन का महत्व समझाती हैं।
दुनिया करीब बीते दो सालों से कोरोना महामारी से जूझ रही है और अभी भी समय-समय पर इस वायरस के नए खतरनाक वैरिएंट सामने आते जा रहे हैं, ऐसे में सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ वैक्सीनेशन ही इस समस्या से निजात दिला सकती है।
देश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन फिर भी अभी कुछ क्षेत्रों में लोगों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर हिचक बनी हुई है, ऐसे में सरकार और सामाजिक कार्यकर्ता ऐसे लोगों को लगातार जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इस बीच एक लड़की भी लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति बड़े ही अनूठे ढंग से जागरूक करने का काम कर रही है।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर की रहने वाली ये लड़की स्केट पहनकर गाँव में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है। 11 साल की श्री स्केटिंग करते हुए घर-घर जाती हैं और लोगों खासकर बुजुर्गों से खुद बात करते हुए उन्हें कोरोना वैक्सीन का महत्व समझाती हैं।
ऐसे हुई थी शुरुआत
आज घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक कर रहीं श्री के दिमाग में यह विचार दरअसल एक घटना के साथ आया। श्री के दादा-दादी को कोविड वैक्सीन लगनी थी और उस दौरान श्री भी उनके साथ वैक्सीनेशन सेंटर गई हुई थीं। हालांकि वैक्सीनेशन सेंटर पर 10 लोग पूरे ना हो पाने के चलते वहाँ मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने वायल न खोलने का निर्णय लिया था क्योंकि यदि सिर्फ दो लोगों के लिए वायल खोला जाता तो बाकी दवा खराब हो जाती।
इसके बाद उस दिन श्री के दादा-दादी को वैक्सीन नहीं लग पायी थी और इस घटना ने श्री के दिमाग में इस स्थिति को बेहतर बनाने का विचार पैदा कर दिया था।
साड़ी पहनकर स्केटिंग
श्री गाँव की गलियों पर साड़ी पहनकर स्केटिंग करती हुई नज़र आती हैं। मीडिया से बात करते हुए श्री ने बताया था कि उनकी ऑनलाइन क्लास के दौरान उन्हें साड़ी पहनकर लोगों को जागरूक करने का टास्क दिया गया था और उसके बाद ही उन्होंने साड़ी पहनकर स्केटिंग करना शुरू कर दिया था।
श्री लोगों खासकर बुजुर्गों के पास जाकर उनसे पूछती हैं कि उन्होंने वैक्सीन लगवाई है या नहीं। गाँव के कई बुजुर्गों ने डर के चलते वैक्सीन नहीं लगवाने का फैसला किया था ऐसे में श्री अपने दादी-दादा का उदाहरण देते हुए उन्हें समझाती हैं कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और उन्हें भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए।
वैक्सीनेशन ही है उपाय
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन ही सबसे सटीक उपाय है ऐसे में सरकार भी लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लगातार प्रयास कर रही हैं। मौजूद आंकड़ों के अनुसार देश में 124 करोड़ से अधिक डोज़ अब तक लगाए जा चुके हैं, जबकि 44.8 करोड़ लोगों को दोनों डोज़ लग चुके हैं, जोकि देश की कुल जनसंख्या का 32.5 फीसदी है।
Edited by रविकांत पारीक