Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

इन स्कीम के जरिये आपका पैसा हो जाएगा पैसा डबल, इससे बेहतर रिटर्न आपको कहीं नहीं मिलेगा

म्यूचुअल फंड की कुछ स्कीमें ऐसी हैं जो एक साल के भीतर ही दोगुने से भी अधिक रिटर्न दे रही हैं, यहाँ हम आपको उन स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इन म्यूचुअल फंड स्कीम के तहत रिटर्न की गणना 28 मार्च की एनएवी के आधार पर की गई है।

इन स्कीम के जरिये आपका पैसा हो जाएगा पैसा डबल, इससे बेहतर रिटर्न आपको कहीं नहीं मिलेगा

Friday April 02, 2021 , 3 min Read

अगर आपके सामने कोई एक साल के भीतर आपके पैसे को डबल कर देने का दावा करे तो शायद आप उसकी बात पर विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन अगर निवेश की थोड़ी सी समझ के साथ आप अपने पैसे को सही जगह निवेश करें तो यह बिल्कुल मुमकिन है कि एक साल के भीतर आपके निवेश पर आपको दोगुने से भी अधिक रिटर्न हासिल हो जाए।


ऐसा संभव हो सकता है म्यूचुअल फंड के जरिये। म्यूचुअल फंड की कुछ स्कीमें ऐसी हैं जो एक साल के भीतर ही दोगुने से भी अधिक रिटर्न दे रही हैं, यहाँ हम आपको उन स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इन म्यूचुअल फंड स्कीम के तहत रिटर्न की गणना 28 मार्च की एनएवी के आधार पर की गई है।

k

सांकेतिक चित्र

आज आमतौर पर म्यूचुअल फंड को निवेश के सबसे भरोसेमंद साधन के रूप में देखा जा रहा है, इसके जरिये किए गए निवेश में निवेशक कम जोखिम उठाना पड़ता है और इसी के साथ ही बेहतर रिटर्न की संभावना हमेशा प्रबल बनी रहती है।

निवेशकों को मिला 194 फीसदी रिटर्न

194 फीसदी रिटर्न की बात आपको भी हैरान कर सकती है, लेकिन ऐसा संभव हुआ है क्वांट स्मालकैप फंड के जरिये। निवेशकों ने अपने निवेश के बदले इससे 194.6 फीसदी का रिटर्न अर्जित किया है। क्वांट फंड इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि इसके जरिये शेयर का चुनाव करने के लिए कंप्यूटर आधारित मॉडल का उपयोग किया जाता है, जबकि आमतौर पर यह काम फंड मैनेजर करते हैं।


विशेषज्ञों के अनुसार इसके जरिये पोर्टफोलियो का चुनाव करने में निष्पक्षता बने रहने की संभावना अधिक होती है। क्वांट फंड में मानवीय हस्तक्षेप न के बराबर है, जिससे किसी भी तरह के पूर्वाग्रह की गुंजाइश खत्म हो जाती है। क्वांट फंड के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए आप किसी फाइनेंस प्लानर से मदद ले सकते हैं।

कोटक और निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड

अगर आप म्यूचुअल फंड में सीधे तौर निवेश की योजना बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम के जरिये निवेशकों को एक साल में 127.97 फीसदी, जबकि निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम के जरिये 118.04 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है।


गौरतलब है कि एसआईपी के माध्यम से पैसा लगाने पर निवेशक को कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम से 129.26 फीसदी जबकि निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम से 107.42 फीसदी का रिटर्न मिला है।


इसके अलावा पीजीआईएम इंडिया मिडकैप, एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड, कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड, एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड और इन्वेस्को इंडिया मिडकैप जैसी स्कीम के तहत भी निवेशकों को लगभग 100 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है।


इस बीच म्यूचुअल फंड लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए नज़र आ रहे हैं। म्यूचुअल फंड में हालांकि जोखिम है, लेकिन अधिक रिटर्न वाले निवेश की तुलना में म्यूचुअल फंड में जोखिम काफी कम है और यही कारण है कि निवेशकों का ध्यान म्यूचुअल फंड्स की ओर अधिक आकर्षित हो रहा है। म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि का निवेश अधिकतर निवेशकों को लाभ ही पहुंचाता है। म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले आप किसी विशेषज्ञ की राय जरूर लें।