Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

स्किनकेयर ब्रांड SkinInspired ने हासिल की 12.25 करोड़ रु की सीड फंडिंग

Unilever Ventures की अगुवाई में और Dr. Vaidya's के को-फाउंडर अर्जुन वैद्य जैसे उल्लेखनीय एंजेल निवेशकों के समर्थन से जुटाई गई फंडिंग का इस्तेमाल रिसर्च और विकास संबंधी पहलों, मार्केटिंग के रणनीतिक प्रयासों, और ब्रांड की गो-टू-मार्केट रणनीति को मजबूत करने के लिए किया जाएगा.

स्किनकेयर ब्रांड SkinInspired ने अपने सीड फंडिंग राउंड में 12.25 करोड़ रुपये (लगभग 1.5 मिलियन डॉलर) की फंडिंग हासिल की है. इस फंडिंग राउंड की अगुवाई Unilever Ventures ने की.

पीयूष जैन और डॉ. प्रशांत अग्रवाल द्वारा 2022 में स्थापित, SkinInspired हाई-परफ़ॉर्मेंस स्किनकेयर ब्रांड के रूप में सामने आया है. सुरक्षित रूप से बनाए गए और कई प्रॉप्रिएटरी वाली सक्रिय सामग्रियों के मिश्रण से तैयार, SkinInspired में चार श्रेणियों - फेस वॉश, फेस सीरम, सनस्क्रीन और मॉइस्चराइज़र में स्किन टाइप के आधार पर मिश्रित प्रोडक्ट्स की तैयार की गई रेंज है.

SkinInspired ने भारत की पहली रीफिल करने योग्य स्किनकेयर लाइन भी पेश की है, जिसमें प्रोडक्ट के असर को बनाए रखने और वहनीयता को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए एयरलेस जार और पंप शामिल हैं, जिससे भारतीय स्किनकेयर मार्केट में एक महत्वपूर्ण कमी को दूर किया गया है. यह क्लीन ब्यूटी और ट्रांसपैरेंट स्किनकेयर की अपेक्षाओं को भी पूरा करता है.

Unilever Ventures की अगुवाई में और Dr. Vaidya's के को-फाउंडर अर्जुन वैद्य जैसे उल्लेखनीय एंजेल निवेशकों के समर्थन से जुटाई गई फंडिंग का इस्तेमाल रिसर्च और विकास संबंधी पहलों, मार्केटिंग के रणनीतिक प्रयासों, और ब्रांड की गो-टू-मार्केट रणनीति को मजबूत करने के लिए किया जाएगा.

SkinInspired के फाउंडर और सीईओ पीयूष जैन ने कहा, “SkinInspired प्रभावी सामग्रियों के ब्लेंड, बेहतरीन टेक्सचर, और फंक्शनल पैकेजिंग के संयोजन का प्रतीक है, जिससे ग्राहकों को वैश्विक स्तर के एहसास वाला एक शानदार स्किनकेयर अनुभव मिलता है. हमारा लक्ष्य दुनिया भर के बेस्ट फार्मूलेशन की तुलना में अपने फार्मूलेशन को मानदंड बनाते हुए, ‘I-beauty’ को वैश्विक मंच पर शान से खड़ा करना है.”

Unilever Ventures के एशिया पार्टनर पवन चतुर्वेदी ने कहा, “डर्मास्यूटिकल ब्रांड भारत और दुनिया भर में सबसे तेज़ी से बढ़ते सेगमेंट्स में से एक हैं. हम SkinInspired के साथ सहयोग करके रोमांचित हैं, जो बेहद प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में भी अपनी अलग पहचान बनाने वाला शानदार ब्रांड है, जिससे उपभोक्ताओं और त्वचा विशेषज्ञों के समुदाय से समान रूप से तारीफ मिली है.”

SkinInspired के को-फाउंडर और चीफ ऑफ़ प्रोडक्ट्स, डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने कहा, “हम अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मुहैया कराए गए जानकरी से परिपूर्ण कॉन्टेंट से स्किनकेयर में असर, अनुभव और पारदर्शिता के मापदंडों को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.”

2023 में, भारतीय स्किनकेयर इंडस्ट्री ने 3 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया और अनुमान है कि इस पूर्वानुमान की अवधि में 14.6% की CAGR (compound annual growth rate) वृद्धि हुई है. चूंकि यह अनुमान है कि यह इंडस्ट्री 2034 तक 13 अरब डॉलर का आंकड़ा छू लेगी, इसलिए SkinInspired इस शानदार वृद्धि की उड़ान में अपना योगदान देने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार है, जिसमें यह देश भर के उपभोक्ताओं को अभिनव और प्रभावकारी स्किनकेयर समाधान पेश करेगा.

यह भी पढ़ें
Arya.ag ने Blue Earth Capital की अगुवाई में हासिल की $29 मिलियन की फंडिंग