WickedGud को 20 करोड़, ZFunds को 25 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी समर्थित और शार्क टैंक इंडिया फेम ब्रांड WickedGud को 20 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली है. गुरुग्राम स्थित वेल्थटेक कंपनी ZFunds ने अपने सीड फंडिंग राउंड में 25 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) ब्रांड
ने 20 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. इस राउंड की अगुआई Orios Venture Partners ने की थी और इसमें Asiana Fund और कुछ मौजूदा निवेशकों ने भी हिस्सेदारी ली है.बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी द्वारा समर्थित और शार्क टैंक इंडिया फेम ब्रांड WickedGud की स्थापना भूमन दानी ने 2021 में की थी. यह ब्रांड भारत की बढ़ती हुई आबादी के लिए स्वस्थ नूडल्स, पास्ता और चिप्स की पेश करता है.
कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने, ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च बढ़ाने और अपनी कोर टीम का विस्तार करने के लिए हालिया फंडिंग का उपयोग करेगी. ब्रांड अपनी प्रोडक्ट डेवलपमेंट पहलों का विस्तार करने, मौजूदा पोर्टफोलियो को बढ़ाने और अपने इंस्टेंट और कप नूडल्स रेंज में कोरियाई स्वाद जोड़ने की भी योजना बना रहा है.
WickedGud के फाउंडर भूमन दानी ने कहा, “हालिया फंडिंग भारत में सीपीजी क्षेत्र में क्रांति लाने के हमारे मिशन को बढ़ावा देती है. हम रोमांचित हैं. पिछले छह महीनों में, हमने रिलायंस रिटेल स्टोर्स और क्विक-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म में तगड़ी वृद्धि देखी है. हमारे प्रोडक्ट्स देश भर के उपभोक्ताओं को पसंद आ रहे हैं. इसके अलावा, DMart, Zepto, Blinkit और Instamart पर हाल ही में लॉन्च के साथ, हम रिटेल और उससे आगे अपने ब्रांड के लिए विशाल क्षमता को अनलॉक करने के लिए उत्साहित हैं, साथ ही भारत के खाने को फिर से परिभाषित करना जारी रखते हैं.”
Orios Venture Partners के मैनेजिंग पार्टनर रेहान यार खान ने कहा, “हम WickedGud को इसकी शुरुआत से ही और भूमन को उनके पिछले स्टार्टअप से ही ट्रैक कर रहे हैं. दोनों ने एक लंबा सफर तय किया है और हमने देखा है कि वे एक महत्वपूर्ण मोड़ पर थे. 2023 में इंस्टेंट नूडल्स का बाजार ₹15,000 करोड़ होने का अनुमान था और 2028 तक इसके ₹30,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. इस कैटेगरी में WickedGud सबसे आगे है और प्रमुख खुदरा विक्रेताओं से प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही है. हम भूमन और टीम के साथ मिलकर भारत की अग्रणी नूडल और स्वस्थ क्विक फूड कंपनी बनाने के लिए काम करने के लिए उत्सुक हैं.”
ZFunds को मिली 25 करोड़ रुपये की फंडिंग
गुरुग्राम स्थित वेल्थटेक कंपनी
ने अपने सीड फंडिंग राउंड में 25 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस राउंड की अगुआई Elevation Capital ने की थी और इसमें Policybazaar Group के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ यशीश दहिया की भी हिस्सेदारी थी.मनीष कोठारी और विधि टुटेजा द्वारा 2019 में लॉन्च किए गए ZFunds का उद्देश्य डिस्ट्रीब्यूटर्स को सही टेक्नोलॉजी और टूल्स के साथ सशक्त बनाकर निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड निवेश अनुभव और परिणामों को बढ़ाना है.
ZFunds, वर्तमान में भारत में 4701 पिन कोड में 10,000 से अधिक माइक्रो-ऑन्त्रप्रेन्योर्स के माध्यम से 60,000 से अधिक ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है. हालिया फंडिंग को रणनीतिक रूप से ZFunds की तकनीकी क्षमताओं को और बढ़ाने, इसकी प्रशिक्षण सुविधाओं का विस्तार करने और इसके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करने के लिए आवंटित किया जाएगा.
ZFunds के को-फाउंडर और सीईओ मनीष कोठारी ने कहा, “म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन और वित्तीय सलाह अब एक शख्स का काम नहीं रह गया है. बिचौलियों को इस बिजनेस के चार प्रमुख पहलुओं को जल्दी से अपनाना चाहिए: व्यक्तिगत सलाह और सहायता, टेक्नोलॉजी, रेगुलेटरी कंपलायंस (विनियामक अनुपालन) और प्रोडक्ट रिसर्च. आज के ग्राहक समझदार हैं और अपने म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर से इन बातों के बारे में पूछते हैं. जैसे-जैसे उनकी बचत बढ़ेगी और अधिक महत्वपूर्ण होती जाएगी, इन सेवाओं की उनकी मांग में केवल वृद्धि ही होगी.”
Elevation Capital के वाइस प्रेसीडेंट क्षितिज जयकृष्णन ने कहा, “ZFunds मनीष कोठारी के ग़ज़ब के वेल्थ मैनेजमेंट अनुभव और विधि टुटेजा का तगड़ा प्रोडक्ट और टेक नेतृत्व इस प्लेटफ़ॉर्म को खास बनाता है. प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और डिस्ट्रीब्यूटर की सफलता को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाकर, टीम इंडस्ट्री में एक नया कीर्तिमान बना रही है. और इसी बात ने हमें उनके साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित किया है. उन्होंने उल्लेखनीय निष्पादन और दक्षता का प्रदर्शन किया है, जिसने ZFunds को भारत के फायनेंशियल प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन इकोसिस्टम में एक परिवर्तनकारी खिलाड़ी के रूप में जगह दी है.”
Policybazaar Group के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ यशीश दहिया ने कहा, “मैंने मनीष और विधि के साथ मिलकर काम किया है. वे भरोसेमंद लोग हैं, जो डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहकों दोनों के लिए एक भरोसेमंद प्लेटफ़ॉर्म बना रहे हैं. मैं ग्राहकों की सेवा के लिए उनके जुनून को देखता हूँ, और मेरा मानना है कि यह बात उन्हें एक दीर्घकालिक, लाभदायक बिजनेस खड़ा करने के लिए प्रेरित करेगी.”