Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Pebble ने लॉन्च की स्टाइलिश स्मार्टवॉच Ultra Life, जानिए कीमत और खास फीचर

ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच 600mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आती है और एक बार चार्ज करने पर 12 दिन तक चल सकती है. यह स्मार्टवॉच स्टैंडबाय मोड में 20 दिन की बैटरी लाइफ देती है, यह बात इसे इस सेगमेंट में खास बनाती है.

स्वदेशी ब्रांड Pebble ने हाल ही में स्टाइलिश स्मार्टवॉच Pebble Ultra Life लॉन्च की है. ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच 600mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आती है और एक बार चार्ज करने पर 12 दिन तक चल सकती है. यह स्मार्टवॉच स्टैंडबाय मोड में 20 दिन की बैटरी लाइफ देती है, यह बात इसे इस सेगमेंट में खास बनाती है.

Pebble Ultra Life स्मार्टवॉच में चौकोर आकार में 1.83 इंच का स्क्रीन साइज है और ट्रू एचडी डिस्प्ले है. 1600 रुपये की शुरुआती छूट वाली कीमत पर उपलब्ध, स्मार्टवॉच को इसकी वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

स्मार्टवॉच Pebble Ultra Life में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे खास बनाते हैं. जैसा कि पहले बताया गया है, टाइम पीस की बैटरी लाइफ लंबी है और इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग भी है, जिससे चार्जिंग प्रक्रिया तेज और आसान हो जाती है. 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ, डिस्प्ले तेज धूप में भी दिखाई देगा. इसके अलावा, यह IP 68 प्रमाणित है इसलिए यह धूल, पसीने और छींटों से सुरक्षित है. हाई ग्रेड सेंसर के साथ, इसमें मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड के साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर है. फैशन के प्रति जागरूक लोगों के लिए इसमें कई DIY (Do it yourself) वॉच फेस हैं, और यह 3 रंगों में उपलब्ध है- जेट ब्लैक, टील ब्लू और मिस्टी ग्रे. स्मार्ट कैलकुलेटर, वॉयस असिस्टेंट, अलार्म और नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स इसकी उपयोगिता को और बढ़ाते हैं.

Pebble की को-फाउंडर कोमल अग्रवाल, इस स्मार्टवॉच के लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, “Pebble Ultra Life हम जैसे युवाओं के लिए बेहतरीन स्मार्टवॉच है जो हमेशा चलते रहते हैं. हालाँकि हमें हर समय दुनिया से जुड़े रहने की ज़रूरत होती है, लेकिन कई बार कई अन्य डिवाइस के अलावा अपनी स्मार्टवॉच को चार्ज करना बहुत ज़्यादा परेशानी भरा हो जाता है. लंबी बैटरी लाइफ़ यह सुनिश्चित करती है कि यह एक ऐसा गैजेट है जो चार्ज होने के लिए बार-बार बीप नहीं करेगा.”

Mensa Brands के फाउंडर और सीईओ अनंत नारायणन ने कहा, “Pebble दुनिया भर के नामचीन ब्रांड्स के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए भारतीय ब्रांड के रूप में विकसित हुआ है. और हर नए प्रोडक्ट लॉन्च के साथ, यह अपनी योग्यता साबित कर रहा है. स्टाइल, फीचर्स और पॉकेट फ्रेंडली कीमतों ने यह सुनिश्चित किया है कि ब्रांड लगातार लॉन्च के बाद ग्राहकों का दिल जीत रहा है. इससे भी अधिक आकर्षक बात यह है कि जब बात इनोवेशन की आती है तो Pebble ने हमेशा खुद को हाई स्टैंडर्ड के साथ साबित किया है. हर नया प्रोडक्ट एक सोच-समझकर तैयार किया गया मास्टरपीस है जो ग्राहकों के दिलों को छूता है, जिससे Pebble ने आज अपना खास मुकाम बनाया है.”

यह भी पढ़ें
BharatPe ने कंज्यूमर पेमेंट्स में रखा कदम; ऐप के जरिए कर सकेंगे रिचार्ज, बिल, UPI पेमेंट