The Alchemist: जिंदगी में उम्मीद, भरोसा और अध्यात्मिकता की अहमियत सिखाती ये किताब
पाओलो कोएलो की किताब The Alchemist हर उस इंसान को पढ़नी चाहिए जिसे अपनी जिंदगी के मकसद की तलाश हो. ये किताब बताती है कि जिंदगी में उम्मीद, भरोसे और अध्यात्मिकता की अहमियत क्या है और उससे कितनी बड़ी-बड़ी चुनौतियां यूं ही सुलझ सकती हैं.
पाओलो कोएलो की 'The Alchemist' असल मायने में एक मास्टरपीस किताब है. यह किताब एंडालूसिया के एक जवान गड़ेरिया सैंटिएगो के उस यात्रा की कहानी है, जो उसने अपनी जिंदगी का मकसद जानने के लिए शुरू की थी. इस किताब को पढ़कर आप भी अपनी जिंदगी के मकसद को तलाशने के लिए मोटिवेट हो सकते हैं.
किताब के बारे में
इस किताब को ब्राजील के लेखक पॉलो कोएलो ने 1988 में लिखा था. सबसे पहले इस किताब को पुर्तगाली भाषा में लिखा गया था. ये किताब एक इंटरनैशनल बेस्टसेलर है और इसे 70 से ज्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया है. किताब में बमुश्किल 167 पन्ने हैं.
प्लॉट
कहानी स्पेन के एक लड़के के बारे में है. जिसका नाम है सैंटिएगो. उसे कई रातों तक एक ही सपना बार बार आता है. सपने में उसे एक लड़की इजिप्ट पिरामिड के ठीक नीचे दबे एक खजाने की ओर इशारा करती है. इस खजाने में सैंटिएगो के जन्म लेने का, उसकी जिंदगी का मकसद के राज छिपे हैं, ऐसा उसे सपने में दिखता है.
सैंटिएगो इसी बीच एक राजा से मिलता है जो उसे कुछ जादुई पत्थर और सलाह देता है. राजा से मिलने के बाद सैंटिएगो सपने में दिख रहे खजाने को पाने के लिए यात्रा पर निकल जाता है. किताब में इस पूरी यात्रा के बारे में बताया गया है, कि वो कैसे उन लोगों से मिला, उन लोगों से मिलने के बाद सैंटिएगो की जिंदगी में कैसे बदलाव आए.
पूरी यात्रा के दौरान सैंटिएगो का कई नए लोगों और कई मुश्किल चुनौतियों से सामना होता है. ये लोग और चुनौतियां उसे कई सीख और जिंदगी जीने के कई नए तरीकों से रूबरू कराती है. क्या उसे पिरामिड के पास वो खजाना मिलता है जो उसे सपने में दिख रहा था?
यात्रा करते हुए जब सैंटिएगो उस मंजिल तक पहुंचता है तो उसे कोई खजाना नहीं मिलता. वो निराश होता है. मगर बाद में उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि जिससे उसे समझ आता है कि ये पूरी यात्रा किसी खजाने की तो कभी थी नहीं. भले ही वो यात्रा बाहरी दुनिया में कर रहा था मगर असल में वो इसके जरिए खुद को समझ रहा था, उसकी जिंदगी का मकसद क्या है, वो हासिल करने के लिए बना है और यही समझ वो खजाना है जिसे पाने के लिए उसने ये यात्रा शुरू की थी.
लेखक ने इस पूरी कहानी को बहुत ही शानदार तरीके से लिखा है. शब्द बहुत ही सधे हुए इस्तेमाल किए गए हैं. हर शब्द के पीछे बहुत गहरे मायने छिपे हैं. कहानी पढ़ने वाला इसे पढ़ने के बाद खुद को पूरी तरह पॉजिटिव एनर्जी से सराबोर पाएगा , जोकि बेशक अच्छी बात है. किताब भरोसा, उम्मीद और अध्यात्मिकता की अहमियत पर जोर देती है.
इस किताब को किसी खास वर्ग को टारगेट करके नहीं लिखा गया है. इसे हर उम्र के लोग पढ़ सकते हैं और उन्हें ये किताब पसंद आएगी इस बात का दावा है. इसकी वजह ये है कि हम सबके कोई न कोई सपने होते हैं और कभी-कभी बस हमें किसी ऐसे शख्स की तलाश होती है जो हमारे पास आकर कहे कि हमारे सपने सच हो सकते हैं, ये किताब वही काम करती है. कुल मिलाकर ‘The Alchemist’ एक बेहद इंटरेस्टिंग किताब है और मेरा मानना है कि इसे हर बुकशेल्फ में जगह जरूर मिलनी चाहिए.