Pathaan बनी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फ़िल्म, 4 दिनों में की 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई
फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आकड़ों के मुताबिक फ़िल्म ने 4 दिनों में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. पठान 4 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
250 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म 'पठान' (Pathaan) को 25 जनवरी को दुनियाभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. फ़िल्म के मुख्य किरदार में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जॉन अब्राहम (John Abraham ) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नज़र आए हैं. ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'पठान' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ और वर्ल्ड वाइल्ड 100 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गयी है.
फ़िल्म को नॉन वीकेंड पर रिलीज़ किया गया. उसेक बाद भी फ़िल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की. रिलीज़ के दूसरे दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर फ़िल्म ने लगभग 70 करोड़ की कमाई की और इसी के साथ फ़िल्म 100 करोड़ क्लब (100 Crore Club) में शामिल हो गई.
फ़िल्म का दबदबा लगातार जारी रहा. चौथे दिन भी फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है. सिनेमाघरों में फैंस की भरमार देखने को मिल रही है.
फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आकड़ों के मुताबिक फ़िल्म ने 4 दिनों में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. पठान 4 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. साउथ इंडियन फ़िल्म स्टार प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 भी दुनियाभर में 4 दिनों में 400 करोड़ की कमाई नहीं कर पाई थी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार 23 जनवरी तक फिल्म के लिए 4.19 लाख टिकटों की बुकिंग की गई थी. इसकी के साथ पठान वो पहली हिंदी फ़िल्म बन गई है, जिसके पहले दिन सबसे ज्यादा टिकेट बिके.
फिल्म को देखने के लिए लोगों ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग की थी.पहले दिन 23 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 13 करोड़ रुपये से ज्यादा के टिकट बेचे गए हैं. BookMyShow पर फिल्म के लिए कुल मिलाकर 10 लाख टिकट एडवांस में बुक किए गए थे. ये आकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
पहली दिन की कमाई के आकड़ों को देखें तो पठान अब ऋतिक रोशन की वॉर (53.3 करोड़ रुपये), आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (52 करोड़ रुपये) और कन्नड़ फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के हिंदी डब वर्जन को पीछे छोड़कर अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गयी है.
सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘पठान’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) की चौथी फ़िल्म है. इसके अलावा इस लिस्ट में एक था टाइगर (Ek Tha Tiger), टाइगर ज़िंदा (Tiger Zinda Hai) है और वार (War) शामिल हैं. फ़िल्म पठान नाम के एक निर्वासित रॉ एजेंट की कहानी बताती है, जो भारत पर हमले की योजना बना रहे आउटफिट एक्स नामक एक आतंकवादी संगठन से लड़ता है. टाइम्स नाउ के अनुसार, फिल्म के ओटीटी अधिकार पहले ही अमेज़न प्राइम वीडियो को 100 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं. अप्रैल में इसका डिजिटल प्रीमियर होने की संभावना है.
फ़िल्म पठान के साथ शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. शाहरुख आखिरी बार फिल्म जीरों में नज़र आए थे.