Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

OYO ने दूसरी तिमाही में कमाया 158 करोड़ रु का मुनाफा, रेवेन्यू 1578 करोड़ रु रहा: रिपोर्ट

OYO ने हाल ही में Blackstone से G6 Hospitality के अधिग्रहण की घोषणा की है, जोकि अमेरिका स्थित इकॉनमी लॉजिंग फ्रैंचाइज़र और प्रतिष्ठित Motel 6 और Studio 6 ब्रांड की पैरेंट कंपनी है.

ट्रैवल टेक प्लेटफ़ॉर्म OYO ने सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 158 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ (Profit After Tax - PAT) हासिल किया है. फाउंडर रितेश अग्रवाल ने गुरुवार को हुई टाउनहॉल मीटिंग में कर्मचारियों को ये बात बताई. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है.

OYO की पैरेंट कंपनी Oravel Stays Ltd ने पिछले वर्ष की समान अवधि में 50 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था.

पहली तिमाही के दौरान, OYO का कर पश्चात लाभ 132 करोड़ रुपये रहा.

पीटीआई के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि इससे कंपनी का वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही (H1 FY25) का शुद्ध लाभ 290 करोड़ रुपये ($35 मिलियन) हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में दर्ज 91 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे से बड़ा बदलाव है.

वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही (Q2 FY25) में, OYO का रेवेन्यू पहली तिमाही के 1,413 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,578 करोड़ रुपये हो गया.

OYO ने हाल ही में Blackstone से G6 Hospitality के अधिग्रहण की घोषणा की है, जोकि अमेरिका स्थित इकॉनमी लॉजिंग फ्रैंचाइज़र और प्रतिष्ठित Motel 6 और Studio 6 ब्रांड की पैरेंट कंपनी है. यह अधिग्रहण नकद में किया गया है.

G6 Hospitality के पास Motel 6 ब्रांड और Studio 6 एक्सटेंडेड स्टे ब्रांड के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में लगभग 1,500 इकोनॉमी लॉजिंग लोकेशन हैं.

OYO मोटेल 6 और स्टूडियो 6 ब्रांड को आगे बढ़ाने के लिए अपने ट सूट, वैश्विक वितरण नेटवर्क और मार्केटिंग विशेषज्ञता का उपयोग करने की योजना बना रहा है. इसका उद्देश्य निरंतर वित्तीय विकास को बढ़ावा देना और अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार करना है.

यह भी पढ़ें
Binkit ने 2,999 रुपये से ज़्यादा के ऑर्डर पर दी EMI की सुविधा; Amazon और Flipkart को टक्कर