Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

NPS Vatsalya Scheme: बच्चों को मिलेगी पेंशन, जानिए योजना की खास बातें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 के दौरान बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से इस योजना का ऐलान किया था. इस सरकारी योजना में निवेश के जरिए वयस्क होने पर बच्चे के लिए एक मोटा फंड इकठ्ठा हो सकेगा.

NPS Vatsalya Scheme: बच्चों को मिलेगी पेंशन, जानिए योजना की खास बातें

Thursday September 19, 2024 , 3 min Read

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) लॉन्च कर दी है. इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2024 में की गई थी. वित्त मंत्री ने एनपीएस वात्सल्य योजना में निवेश के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है. उन्होंने नाबालिग ग्राहकों को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) कार्ड वितरित किए.

इससे पहले, वित्त मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि लॉन्च के हिस्से के रूप में, देश भर में लगभग 75 स्थानों पर एक साथ एनपीएस वात्सल्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अन्य स्थान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च में शामिल होंगे और उस स्थान पर नए नाबालिग ग्राहकों को PRAN सदस्यता भी वितरित करेंगे.

एनपीएस वात्सल्य योजना मौजूदा राष्ट्रीय पेंशन योजना का विस्तार है. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा प्रबंधित, यह योजना बच्चों पर केंद्रित होगी और इस खाते में किया गया निवेश दीर्घकालिक धन सुनिश्चित करने के लिए होगा.

एनपीएस वात्सल्य योजना का सब्सक्रिप्शन लेने वाले 18 साल से कम उम्र के बच्चों को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) कार्ड मिलेगा. यानि कि अब बच्चों की पेंशन पक्की होगी. 

एनपीएस वात्सल्य फ्लेक्सिबल कंट्रीब्यूशन और इन्वेस्टमेंट ऑप्शन मुहैया कराती है, जिससे बच्चे के परिजन उसके नाम पर सालाना न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. जबकि मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है यानी पेरेंट कितनी भी रकम अपने बच्चे के एनपीएस-वात्सल्य खाते में जमा कर सकेंगे. इसके बाद बच्चे के 18 साल की उम्र का होने तक माता-पिता को हर साल बच्चे के एनपीएस वात्सल्य अकाउंट में ये डिपॉजिट करना होगा.

nps-vatsalya-scheme-launched-fm-nirmala-sitharaman-pension-scheme-for-children

सांकेतिक चित्र

माता-पिता बैंकों, डाकघरों, पेंशन फंडों या ई-एनपीएस प्लेटफॉर्म के माध्यम से एनपीएस वात्सल्य की सदस्यता ले सकते हैं. एनपीएस वात्सल्य के लिए पात्र होने के लिए, व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए और बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए. इसके अलावा, शामिल सभी पक्षों को KYC (अपने ग्राहक को जानें) अनुरूप होना चाहिए.

इस योजना के तहत सालाना औसत रिटर्न 14% है. यदि तीन साल के बच्चे के लिए आप हर महीने ₹15,000 का निवेश 15 साल तक करते हैं, और इस पर 14% वार्षिक रिटर्न मिलता है, तो 15 साल बाद यह राशि लगभग ₹91.93 लाख हो जाएगी. 

एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत खोले गए खाते में पेंशन केवल 60 साल की आयु होने पर दी जाएगी.

ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक सहित कई ‘एनपीएस वात्सल्य’ योजना ऑफर कर रहे हैं. पेशकश के लिए पेंशन कोष नियामक PFRDA के साथ हाथ मिलाया है.

योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

  • eNPS पोर्टल पर जाएं: enps.nsdl.com या nps.kfintech.com पर विजिट करें.

  • नया अकाउंट: "Registration" विकल्प चुनें.

  • डिटेल्स भरें: पैन नंबर, आधार कार्ड या मोबाइल नंबर का उपयोग करके जानकारी भरें.

  • KYC प्रक्रिया: आपके बैंक से KYC प्रक्रिया पूरी होगी.

  • PRAN नंबर: पंजीकरण के बाद आपको स्थायी रिटायरमेंट खाता संख्या (PRAN) दी जाएगी.

  • न्यूनतम जमा राशि: न्यूनतम ₹1000 से खाता शुरू करें.

मोदी सरकार की इस स्कीम को बच्चों के भविष्य को वित्तीय रूप से सुरक्षित करने और उन्हें फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग बनाने की दिशा में सरकार का एक बड़ा कदम बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें
स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह बनीं LCA तेजस लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट