Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

बचत खाते में पैसा रखने के बजाय इनमें करें निवेश और पाएँ अधिक रिटर्न

बचत खाते में पैसा रखने के बजाय इनमें करें निवेश और पाएँ अधिक रिटर्न

Friday July 24, 2020 , 3 min Read

सिर्फ बचत खाते में पैसा रखने से आपको कम रिटर्न मिलता है, लेकिन निवेश के अन्य साधनों का उपयोग करते हुए आप आसानी से अधिक रिटर्न पा सकते हैं।

What COVID-19 demands - SAVING ECONOMY or SPENDING ECONOMY?

बचत हम सभी के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन इसी के साथ ये भी जानना उतना ही जरूरी है कि इसके लिए सबसे उचित साधन कौन सा है? आमतौर पर हम अपनी बचत की राशि को सीधे बचत खाते में डाल देते हैं। बचत खाते में भले ही जोखिम ना हो लेकिन उसमें मिलने वाला ब्याज़ बेहद कम होता है, जिससे आपकी बचत राशि में कोई खास बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिलती है।


इसके उलट अगर आप निवेश को ध्यान में रखते हुए अपनी बचत राशि के जरिये अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं, जो आपको कम जोखिम के साथ आधिक रिटर्न में आपकी मदद करेंगे। नीचे हम ऐसे ही कुछ विकल्पों की चर्चा कर रहे हैं, जिनके साथ आगे बढ़ते हुए आप अपनी बचत राशि को निवेश के लिए इस्तेमाल कर अधिक लाभ उठा सकते हैं।

म्यूचुअल फंड

आजकल म्यूचुअल फंड अधिक चर्चा में है। इक्विटी म्यूचुअल फंड के जरिये आप इक्विटी स्टॉक में निवेश का कर सकते हैं। सेबी के अनुसार जो स्कीम अपने फंड का 65 प्रतिशत हिस्सा शेयरों में निवेश करती है वो इक्विटी म्यूचुअल फंड कहलाती है। इस स्कीम के तहट एक फंड मैनेजर पर्याप्त रिसर्च के बाद निवेश के लिए बेहतर शेयर का चुनाव कर उसमें निवेश करता है।


आप डेट म्यूचुअल फंड के जरिये गारंटीड रिटर्न कमा सकते हैं। इन म्यूचुअल फंड के जरिये आप कॉर्पोरेट बांड्स, सरकारी सिक्योरिटीज और कमर्शियल पेपर आदि में निवेश करते हैं, जिसमें आपको पाँच साल की अवधि के लिए 7.5 फीसदी सालाना रिटर्न तक मिल सकता है।

NPF (नेशनल पेंशन स्कीम)

नेशनल पेंशन स्कीम बीते कुछ समय से लोगों की पसंद का हिस्सा रहा है। इसमें निवेश के साथ निकासी संबंधी नियमों में बदलाव और अतिरिक्त टैक्स छूट ने इसे निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक बना दिया है। NPS में निवेश के साथ ही आप शिक्षा, शादी और मेडिकल इमरजेंसी के समय में आंशिक निकासी भी कर सकते हैं।




बैंक एफडी

बैंक में पैसा डालने के बाद अगर आप निश्चिंत हो जाना चाहते हैं तो एफडी का विकल्प आप के लिए ही है। यह निवेश का सबसे सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाला विकल्प है। एफडी में निवेश करते हुए आप 80C के तहत टैक्स में छूट भी पा सकते हैं।

रियल एस्टेट

निवेश के लिए यदि आपके पास बड़ी राशि है तो रियल एस्टेट आपके लिए सर्वोत्तम विकल्पों में से एक हो सकता है। इस सेक्टर में निवेश करने के बाद आपकी संपत्ति के दाम को लगातार बढ़ते ही हैं, साथ में आप किराए के जरिये भी आमदनी का एक पक्का साधन तैयार कर सकते हैं।


रियल एस्टेट में निवेश करते समय आपको लोकेशन और मौजूद सुविधाओं के बारे में अधिक सजग रहना होता है, ताकि आपको क्षेत्र के विकास के साथ अधिक से अधिक रिटर्न हासिल हो सके। रियल इस्टेट महज कुछ सालों के भीतर ही 100 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दे सकता है।

सोना

सैकड़ों सालों से सोना निवेश का सबसे लोकप्रिय और सुरक्षित साधन बना हुआ है। लोग सोने के सिक्के, आभूषण आदि में निवेश करते हैं, लेकिन अगर आप सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले गोल्ड बॉन्ड के जरिये सोने में निवेश करते हैं तो आप अधिक लाभ उठा सकते हैं।


सोना आमतौर पर एक निश्चित रिटर्न तो आपको उपलब्ध कराता ही है, वहीं इसके साथ आपको जल्दबाज़ी करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। रिटर्न के मामले में यह भी रियल एस्टेट की तरह की काम करता है।