लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने फरवरी में प्रीमियम कलेक्शन में दर्ज की 5.71% की सालाना बढ़ोतरी
लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल ने फरवरी 2025 के लिए बीमा कारोबार के नए आंकड़े जारी किए हैं और इनमें शानदार वृद्धि देखने को मिली हैं। भारतीय जीवन बीमा कंपनियों ने इस साल फरवरी तक पिछले साल के मुकाबले 5.71% ज्यादा नए बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) हासिल किए हैं।यह दिखाता है कि बीमा क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है।
फरवरी 2025 में नए बिजनेस प्रीमियम ₹29985.58 करोड़ रहे, जबकि इस साल फरवरी तक कुल कलेक्शन 335897.67 रूपए करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल के 317746.71 करोड़ रूपए से काफी ज्यादा है।
लोगों में बीमा सुरक्षा की मांग बढ़ने से जीवन बीमा क्षेत्र में अच्छी तरक्की हुई है। फरवरी 2025 में, बीमा कंपनियों ने 1,941,272 नई पॉलिसी बेचीं, और यह पॉलिसी बेचने में मजबूत बढ़ोतरी दिखाती है।
लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, इंडिविजुअल सिंगल प्रीमियम में पिछले साल के मुकाबले 8.30% की बढ़ोतरी हुई, जो फरवरी 2025 में 4,300.94 करोड़ रूपए तक पहुंच गया। इस साल फरवरी तक की कुल बढ़ोतरी काफी प्रभावशाली रही, और यह 13.36% थी। वहीं, इंडिविजुअल नॉन-सिंगल प्रीमियम 8,933.99 करोड़ रूपए रहा, और इस साल फरवरी तक की कुल कमाई पिछले साल के मुकाबले 12% ज्यादा रही।
बीमा कंपनियों के अच्छा प्रदर्शन इसलिए है क्योंकि वो पहली बार बीमा खरीदने वालों को ज़रूरी जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। इससे फरवरी 2025 में इंडीविजुअल प्रीमियम कलेक्शन में 0.89% की बढ़ोतरी हुई और इस साल फरवरी तक इसमें 12.43% की वृद्धि दर्ज की गई।
ग्रुप पॉलिसी सेगमेंट में भी काफी लचीलापन देखने को मिला और फरवरी में मासिक कलेक्शन 15,130.54 करोड़ रूपए पहुंच गया। इस कैटेगरी में भी नई पॉलिसी बेचने में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है। यह इस कैटेगरी में लगातार जारी गतिविधि को दर्शाता है।
भारत में जीवन बीमा कंपनियां बीमा को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं, खासकर उन इलाकों में जहां पहले बीमा की सुविधा नहीं थी। इसके लिए, जीवन बीमा कंपनियों ने 984631 से ज्यादा नए जीवन बीमा एजेंट बनाए हैं, और कुल एजेंट्स की संख्या में 6.27% की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही, बीमा कंपनियां डिजिटल तरीके से भी काम कर रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बीमा की पहुंच हो सके। इससे वित्त वर्ष 2025 और उसके बाद भी नए बिजनेस प्रीमियम में अच्छी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।