Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कोरोना से लड़ने के लिए 'ब्रेक दी चेन' मुहिम के तहत केरल सरकार ने किया ऐसा काम, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

कोरोना से लड़ने के लिए 'ब्रेक दी चेन' मुहिम के तहत केरल सरकार ने किया ऐसा काम, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

Friday March 20, 2020 , 3 min Read

हाल ही में हमने आपको छोटे से देश रवांडा की पहल के बारे में बताया था। इस पहल में रवांडा सरकार ने देश की राजधानी किगाली के बस पार्क पर पोर्टेबल वॉश बेसिन लगाए हैं ताकि लोग बसों में चढ़ने से पहले और उतरने के बाद अपने हाथों को सही से साफ कर लें। वहां पर कोरोना के केसों की संख्या बहुत कम है लेकिन सरकार की तैयारी देखते ही बनती है।

यहां क्लिक करें 


l

फोटो क्रेडिट: Youtube



भारत भी कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट है। केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं। कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे रही हैं, लोग भी ऐहतियातन तौर पर पहले से ज्यादा सजग हैं। अब केरल सरकार ने भी कोरोना की रोकथाम में स्वच्छता की महत्वता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक ऐसा ही अभियान चलाया है। इस अभियान का नाम 'ब्रेक दी चेन' है।


इस कैंपेन में केरल की पिनारई विजयन सरकार ने बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेटों सहित सभी पब्लिक प्लेसों पर हाथ धोने की व्यवस्था की है। इसके लिए सार्वजनिक स्थानों पर हैंड वॉश या सैंनिटाइजर डिस्पेंसर लगाए गए हैं। कोई भी शख्स यात्रा करने के बाद यहां हाथ धो सकता है। इसी अभियान का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। यह विडियो निधीष ने अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है।


निधीष ने लिखा,

'विकेंद्रीकृत स्वास्थ्य शिक्षा कैसे काम करती है? देखिए केरल के कालीकट में बस से उतरने के बाद यात्री अपने हाथ धो रहे हैं। इसका कारण केरल सरकार का 'ब्रेक दी चेन' कैंपेन है। इसके तहत जमीनी स्तर पर काम करने वाली संस्थाओं ने मोफुसिल बस स्टॉप जैसे पब्लिक प्लेसों पर हैंड वॉश और सैनिटाइजर मशीनें लगाई हैं।' पहले आप विडियो देखिए...

वायरल विडियो में देखा जा सकता है कि एक बस रुकती है और उसमें से उतरे लोग पास में बने वॉटर टैप पर हाथ साफ करते हैं। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अपने आसपास स्वच्छता रखना सबसे जरूरी है। इसी के कारण केरल सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले केरल सरकार ने राज्य की जेलों में बंद कैदियों से मास्क बनाने की पहल भी शुरू की थी जिसकी भी लोगों ने काफी तारीफ की है।





सरकार ही नहीं आम लोग भी कोरोना से लड़ने में अपना बेशकीमती सहयोग दे रहे हैं। केरल में एक मेडिकल दुकानदार लोगों को मात्र 2 रुपये में मास्क उपलब्ध करवा रहा है। केरल में कोच्चि सर्जिकल नाम के मेडिकल स्टोर पर लोगों को केवल 2 रुपये में मास्क मिल रहा है। पिछले 2 दिन में इस स्टोर पर 5000 मास्क बिके हैं।


बात करें कोरोना की तो इस महामारी ने इटली में खतरनाक रुख अख्तियार कर लिया है। इटली में एक दिन में ही 475 लोगों की मौत हो गई। पूरी दुनिया के 150 से अधिक देशों के 2,18,000 से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में हैं। वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो इस बीमारी के कारण 9 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से अकेले इटली में ही 3 हजार के करीब लोगों की मौत हुई है।