आइसक्रीम ब्रांड Go Zero ने सीरीज़-ए फंडिंग में जुटाए 30 करोड़ रुपये
इस निवेश से Go Zero की कुल फंडिंग अब तक $6 मिलियन तक पहुंच गई है. कंपनी की योजना इस फंडिंग का उपयोग सप्लाई चेन के विस्तार, प्रोडक्ट इनोवेशन और ब्रांड विकास के लिए करना है, ताकि वह Tier I और Tier II शहरों में अपनी पहुंच को और बढ़ा सके.
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय हो रहे गिल्ट-फ्री आइसक्रीम ब्रांड Go Zero ने हाल ही में अपने सीरीज़-ए फंडिंग राउंड में ₹30 करोड़ (लगभग $3.5 मिलियन) जुटाए हैं. इस राउंड में मौजूदा निवेशकों DSG Consumer Partners, Saama Capital, और V3 Ventures ने भाग लिया. इसके अलावा, boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता और Emcure Pharmaceuticals की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर जैसे प्रमुख एंजेल निवेशकों ने भी निवेश किया है.
Go Zero के फाउंडर और सीईओ किरण शाह ने इस फंडिंग के बारे में कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा से ही लोगों को गिल्ट-फ्री मिठाई का आनंद देना रहा है. इस फंडिंग से हमें अपनी सप्लाई चेन का विस्तार करने, प्रोडक्ट इनोवेशन को बढ़ावा देने और ब्रांड की पहुंच को और मजबूत करने में मदद मिलेगी.”
कंपनी की स्थापना 2022 में हुई थी और यह अपने 100% शुगर-फ्री और कम कैलोरी वाले आइसक्रीम प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है. Go Zero वर्तमान में मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद सहित कई शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. कंपनी की योजना दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक नई प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने की भी है.
इस निवेश से Go Zero की कुल फंडिंग अब तक $6 मिलियन तक पहुंच गई है. कंपनी की योजना इस फंडिंग का उपयोग सप्लाई चेन के विस्तार, प्रोडक्ट इनोवेशन और ब्रांड विकास के लिए करना है, ताकि वह Tier I और Tier II शहरों में अपनी पहुंच को और बढ़ा सके.
Go Zero की इस सफलता ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के बीच गिल्ट-फ्री आइसक्रीम की मांग को साबित किया है, और कंपनी इस सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना रही है.