Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

हर छोटे बिजनेस को मिलेगा लोन! CredAble ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में लॉन्च की ये ख़ास पहल

CredAble का नया प्रोडक्ट- रिवॉल्विंग शॉर्ट-टर्म लोन छोटे बिजनेस को सिर्फ़ उपयोग की गई राशि पर ब्याज का भुगतान करने की सुविधा देता है. इसे बिजनेस की फाइनेंस से जुड़ी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

देश की प्रमुख फिनटेक कंपनियों में से एक CredAble ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF 2024) के दौरान बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाली क्रेडिट लाइन, 'रिवॉल्विंग शॉर्ट-टर्म लोन' को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस रिवॉल्विंग शॉर्ट-टर्म लोन पेशकश को छोटे आधार के बिजनेस को लोन उपलब्ध कराने के तरीके में बदलाव लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

CredAble का नया प्रोडक्ट- रिवॉल्विंग शॉर्ट-टर्म लोन छोटे बिजनेस को सिर्फ़ उपयोग की गई राशि पर ब्याज का भुगतान करने की सुविधा देता है. इसे बिजनेस की फाइनेंस से जुड़ी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

इस मौके पर CredAble के को-फाउंडर एवं सीईओ, नीरव चोकसी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “इन दिनों MSMEs की तुरंत लोन प्राप्त करने की ज़रूरतें लगातार बढ़ रही हैं, और हम अपने रिवॉल्विंग शॉर्ट-टर्म लोन के साथ उन्हें लोन प्राप्त करने का सबसे उम्दा अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार हैं, जो उनका हक है. पहले कभी लोन नहीं लेने वाले या बेहद कम लोन प्राप्त करने वाले, और छोटी पूँजी वाले कर्जदारों के लिए समाधान की पेशकश करना समय की माँग है. टेक्नोलॉजी में हमारे बड़ी पैमाने पर विस्तार और लगातार निवेश ने हमें नए-नए टूल्स एवं प्रक्रियाओं को विकसित करने के लिए मज़बूत आधार दिया है, जो लोन की उपलब्धता के दायरे को बढ़ाने के साथ-साथ MSME फाइनेंसिंग में अत्याधुनिक इनोवेशन को नई ताकत प्रदान करते हैं.”

global-fintech-fest-gff-credable-introduces-next-gen-credit-line-for-msmes

सांकेतिक चित्र

CredAble में प्रोडक्ट एवं रिटेल बिजनेस लेंडिंग के वैश्विक प्रमुख, एमडी, आसियान एवं एमई, सत्यम अग्रवाल ने कहा, “हमारा मानना है कि, हम MSMEs को लोन उपलब्ध कराने के तरीके को नए सिरे से विकसित करने के अवसर के शिखर पर हैं. हमारा रिवॉल्विंग शॉर्ट-टर्म लोन सचमुच इनोवेटिव है, जो एक बार क्रेडिट मूल्यांकन, उपयोग के अनुसार भुगतान करने और क्रेडिट लिमिट को फिर से लोड करने की सुविधा के साथ MSME फाइनेंसिंग में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए तैयार है. हम एक ऐसे समाधान की पेशकश कर रहे हैं, जो रोजमर्रा की व्यावसायिक जरूरतों के लिए बेमिसाल और बहुत ज्यादा उपयोगी है. लोन चुकाने के सुविधाजनक विकल्पों और कलैटरल की जरूरत के बिना बेहद कम कागजी कार्रवाई के साथ हम क्रेडिट प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं, साथ ही लोन लेने वालों के लिए शानदार अनुभव की राह आसान बना रहे हैं.”

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि, 66% SMEs तेजी से लोन उपलब्ध कराने वाले विकल्प चाहते हैं, और उनमें से 55% को 7 दिनों के भीतर फाइनेंसिंग की ज़रूरत होती है — जिसे देखते हुए, रिवाल्विंग शॉर्ट-टर्म लोन उपयोग के अनुसार भुगतान और क्रेडिट को फिर से लोड करने की सुविधा वाले मॉडल के साथ तुरंत फंड उपलब्ध कराता है, और इस तरह SMEs की तत्काल फाइनेंसिंग की ज़रूरतों को पूरा करते हैं.

CredAble का दावा है कि इसने सालाना 11 अरब (बिलियन) डॉलर से ज़्यादा की कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराकर, बैंकों, उद्यमों और SMEs के रूप में बड़ी संख्या में अपने ग्राहकों के साथ पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. कंपनी ने अपनी तकनीकी उत्कृष्टता, ऑटोमेटेड टेक्नोलॉजी की मदद से लोन देने के बारे में निर्णय लेने की क्षमताओं, स्वीकृति के मामले में लगातार आगे बढ़ रहे स्कोरकार्ड तथा क्रेडिट इकोसिस्टम में कई आशाजनक प्रगति के साथ यह उपलब्धि हासिल की है.

CredAble पहले से ही बड़े-बड़े मार्केटप्लेस और जानी-मानी कॉमर्स कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है, ताकि इस समाधान को सीधे ऐसे प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा जा सके जिनका उपयोग अक्सर MSMEs द्वारा किया जाता है.

यह भी पढ़ें
IPO Alert: D2C मीट डिलीवरी स्टार्टअप Zappfresh ने सेबी के पास जमा कराए ड्राफ्ट पेपर