Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

गणेश चतुर्थी पर घर लाएं गोबर से बनी ये खूबसूरत मूर्तियां, अब इस तरह घर पर भी बना सकते हैं ईको-फ्रेंडली मूर्तियां

इस साल भगवान गणेश की मूर्तियों का निर्माण करने वाले कारीगरों ने बड़े ही अनूठे ढंग से ईको-फ्रेंडली मूर्तियाँ तैयार की हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में कारीगरों ने इस बार गोबर से भगवान गणेश की मूर्ति तैयार की है जिसे लेकर भक्तों के बीच काफी चर्चा भी देखी जा रही हैं।

गणेश चतुर्थी पर घर लाएं गोबर से बनी ये खूबसूरत मूर्तियां, अब इस तरह घर पर भी बना सकते हैं ईको-फ्रेंडली मूर्तियां

Friday September 10, 2021 , 4 min Read

त्योहारों में आमतौर पर देखा गया है कि भगवान की पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) से बनी मूर्तियों का इस्तेमाल पूजा के लिए किया जाता है और पीओपी से बनी ये मूर्तियाँ बाद में पर्यावरण को भी नुकसान पहुँचाती हैं। हालांकि लोगों के बीच भगवान की ईको-फ्रेंडली मूर्ति खरीदने का चलन अब तेजी से बढ़ रहा है और इसी के साथ गणेश चतुर्थी जैसे पावन त्योहारों पर सरकार खुद भी लोगों से ईको-फ्रेंडली मूर्तियां लेने का आग्रह करती रहती है।


इस साल भगवान गणेश की मूर्तियों का निर्माण करने वाले कारीगरों ने बड़े ही अनूठे ढंग से ईको-फ्रेंडली मूर्तियाँ तैयार की हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में कारीगरों ने इस बार गोबर से भगवान गणेश की मूर्ति तैयार की है जिसे लेकर भक्तों के बीच काफी चर्चा भी देखी जा रही हैं।

बढ़ गई है इन मूर्तियों की डिमांड

गोबर के जरिये इन मूर्तियों का निर्माण करने वाली कांता यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि इन मूर्तियों का निर्माण उनका पूरा परिवार कर रहा है और इस बार इन मूर्तियों की डिमांड काफी बढ़ गई है। कांता यादव इन मूर्तियों को हर साइज़ में तैयार कर रही हैं।

f

(चित्र: ANI)

इन खास मूर्तियों की निर्माण प्रक्रिया का जिक्र करते हुए कांता यादव ने बताया है कि वे इसके लिए पहले गाय के गोबर को ठीक से सुखाते हैं और फिर इसके बाद उसमें लकड़ी का बुरादामैदा आदि मिलाया जाता है। इन मूर्तियों को पूरी तरह से ईको-फ्रेंडली बनाने के लिए कांता यादव प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करती हैं।

मूर्ति बनाने में कितना लगता है समय

इन ईको-फ्रेंडली मूर्तियों के निर्माण में महज 15 मिनट का समय लगता है। लेकिन इन्हें पूरी तरह सुखाने के लिए कम से कम 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांता यादव से जब मूर्ति की निर्माण प्रक्रिया के बारे में पूछा गया तो वह बताती हैं कि वैसे तो एक मूर्ति बनाने में मात्र पंद्रह मिनट का समय लगता है लेकिन गोबर से बनी इस मूर्ति को अच्छी तरह से सुखाने में चार या पाँच घंटे जाते हैं। साथ ही पूरी तरह से रंगरोगन के बाद एक मूर्ति 8 दिनों में तैयार हो पाती है।


कांता यादव का कहना है कि इन दिनों गोबर से बनी ये मूर्तियां काफी डिमांड में हैं। इन मूर्तियों की मांग न केवल छोटे शहरों में हैं बल्कि दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों के लोगों के बीच भी इन मूर्तियों ने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है।

सोशल मीडिया ने दिलाई पहचान

आज के आधुनिक दौर में सोशल मीडिया एक शानदार प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से हम घर बैठे कई शहरों तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सकते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी गोबर से मूर्ति निर्माण करने वाली कांता यादव की भी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ‘’गाय के गोबर को हिन्दू धर्म में पवित्र माना जाता है। इसी थीम पर हमने गाय के गोबर से गणेश जी बनाए हैं। हमने सोशल मीडिया पीआर वीडियो अपलोड किया जिससे हमें अन्य राज्यों से भी आर्डर मिलें हैं।‘’

घर पर तैयार कर सकते हैं ईको-फ्रेंडली मूर्ति

f

(चित्र: Instagram/phoebe_pheebs_)

घर पर गणपति बप्पा की ईको-फ्रेंडली मूर्ति बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास अच्छी क्वालिटी की चिकनी मिट्टी होनी चाहिए, जिसे अच्छे से गूँथकर उसे मूर्ति का आकार दे दें। इस प्रक्रिया के लिए आप साँचे की मदद भी ले सकते हैं। मूर्ति डिजाइन करते समय आप गणेश जी के हाथ, पैर, सूंड, कान बनाने के साथ-साथ आप मिट्टी के ही आभूषण भी पहना सकते हैं जिसके बाद आपकी मूर्ति और भी खूबसूरत लगने लगेगी।


अब आपको तैयार की गई मूर्ति को धूप में सुखाना होगा, जिसके बाद आप इसे अपनी मनपसंद के प्राकृतिक रंगों से रंग सकते हैं।


YourStory की फ्लैगशिप स्टार्टअप-टेक और लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 25-30 अक्टूबर, 2021 को अपने 13वें संस्करण के साथ शुरू होने जा रही है। TechSparks के बारे में अधिक अपडेट्स पाने के लिए साइन अप करें या पार्टनरशिप और स्पीकर के अवसरों में अपनी रुचि व्यक्त करने के लिए यहां साइन अप करें।


TechSparks 2021 के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें।


Tech30 2021 के लिए आवेदन अब खुले हैं, जो भारत के 30 सबसे होनहार टेक स्टार्टअप्स की सूची है। Tech30 2021 स्टार्टअप बनने के लिए यहां शुरुआती चरण के स्टार्टअप के लिए अप्लाई करें या नॉमिनेट करें।


Edited by रविकांत पारीक