Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

फिनटेक स्टार्टअप BASIC Home Loan ने सीरीज़-बी फंडिंग में जुटाए 87.5 करोड़ रुपये

BASIC Home Loan ने ताजा फंडिंग का उपयोग अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार करने, अपनी खुद की लोन बुक बनाने और अपनी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए करने की योजना बनाई है. फिनटेक स्टार्टअप का हेडक्वार्टर गुरुग्राम में है और इसने पिछले तीन फंडिंग राउंड में 8.7 मिलियन डॉलर जुटाए हैं.

फिनटेक स्टार्टअप BASIC Home Loan ने सीरीज़-बी फंडिंग में जुटाए 87.5 करोड़ रुपये

Monday September 30, 2024 , 4 min Read

हाइलाइट्स

अतुल मोंगा और कल्याण जोस्युला ने 2020 में BASIC Home Loan की स्थापना की थी

फिनटेक स्टार्टअप छोटे शहरों में ज़रुरतमंदों के लिए होम लोन की प्रक्रिया को सरल बनाता है

स्टार्टअप ने अपने पिछले तीन फंडिंग राउंड में 8.7 मिलियन डॉलर जुटाए हैं

फिनटेक प्लेटफ़ॉर्म BASIC Home Loan ने सीरीज़-बी फंडिंग राउंड में ₹87.5 करोड़ ($10.6 मिलियन) जुटाए हैं. इस राउंड की अगुआई Bertelsmann India Investments (BII) ने की, और इसमें CE Ventures ने भी हिस्सा लिया. हालिया फंडिंग राउंड में आशीष कचोलिया, Gruhas, Let's Venture, 9 Unicorns, और Venture Catalysts समेत मौजूदा निवेशकों की भागीदारी भी देखी गई.

Dexter Capital ने इस राउंड में BASIC के लिए विशेष सलाहकार की भूमिका निभाई.

BASIC Home Loan ने ताजा फंडिंग का उपयोग अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार करने, अपनी खुद की लोन बुक बनाने और अपनी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए करने की योजना बनाई है. फिनटेक स्टार्टअप का हेडक्वार्टर गुरुग्राम में है और इसने पिछले तीन फंडिंग राउंड में 8.7 मिलियन डॉलर जुटाए हैं.

अतुल मोंगा और कल्याण जोस्युला ने 2020 में BASIC Home Loan की स्थापना की थी. यह एक टेक्नोलॉजी-बेस्ड मॉर्गेज मार्केटप्लेस है जो टियर 2 और 3 (छोटे) शहरों में ज़रुरतमंदों के लिए होम लोन की प्रक्रिया को सरल बनाता है. अपने विशाल एजेंट नेटवर्क के माध्यम से, कंपनी उपयोगकर्ताओं को आवेदन प्रक्रिया के दौरान मार्गदर्शन करते हुए कई उधारदाताओं से लोन की तुलना करने में सक्षम बनाती है.

हब-एंड-स्पोक मॉडल का उपयोग करते हुए, BASIC ने 10 शहरों में हब स्थापित किए हैं और 15,000 एजेंटों के नेटवर्क के माध्यम से 30 शहरों में ग्राहकों की सेवा करता है.

fintech-startup-basic-home-loan-raises-87-5cr-in-series-b-funding-led-by-bertelsmann-india-investments

सांकेतिक चित्र (YourStory Archive)

BASIC Home Loan के सीईओ और को-फाउंडर अतुल मोंगा ने कहा, “हम भारत के टियर 2 और टियर 3 शहरों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए घर लेना अधिक सुलभ बना रहे हैं. हमारी इस यात्रा में हम Bertelsmann को अपना निवेशक बनाकर रोमांचित हैं.”

मोंगा ने आगे कहा, “इस ताजा फंडिंग का उपयोग हम अपनी पहुंच का विस्तार करने, अपनी तकनीकी क्षमताओं को आगे बढ़ाने के लिए करेंगे. हम उपभोक्ता और इकोसिस्टम की उभरती मांगों को पूरा करने के लिए ज़रूरी फाइनेंशियल प्रोडक्ट पेश करेंगे. हम लोन लेने वालों के साथ अपने रिस्क-शेयरिंग FLDG (फर्स्ट लॉस डिफॉल्ट गारंटी) बिजनेस का और विस्तार करेंगे, जो हमें अधिक से अधिक लोगों की सेवा करने और भारत के हाउसिंग इकोसिस्टम में वास्तविक प्रभाव पैदा करने के लिए इनोवेटिव समाधान पेश करने में मदद करेगा.”

Bertelsmann India Investments के पार्टनर रोहित सूद ने कहा, “BASIC Home Loan होम लोन के अनुभव में क्रांति ला रहा है, खास तौर पर टियर 2-3 शहरों के पिछड़े, कम आय वाले उधारकर्ताओं के लिए. अपने बेहतरीन टेक स्टैक के साथ, कंपनी ने इंडस्ट्री में एक सरल, अनूठा और पारदर्शी समाधान बनाया है और 3 साल से भी कम समय में होम लोन लेने के लिए अग्रणी चैनल भागीदारों में से एक बन गया है. अनुकूल सरकारी नीतियों, बढ़ते परमाणुकरण और बेहतर सामर्थ्य के कारण हम इस सेक्टर में तगड़ी ग्रोथ देख रहे हैं. हमें इस यात्रा में अतुल और कल्याण के साथ जुड़ने पर गर्व है.”

CE Ventures के वाइस प्रेसीडेंट सुदर्शन पारीक ने कहा, “हम उन कंपनियों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो पिछड़े बाजारों की महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाती हैं. BASIC Home Loan की इनोवेटिव अप्रोच टियर 2 और 3 शहरों के लिए होम लोन को सरल बनाती है. टेक्नोलॉजी को जमीनी विशेषज्ञता के साथ मिलाने की उनकी क्षमता प्रभावशाली है, और हम भारत में हाउसिंग फाइनेंस इकोसिस्टम को बदलने की दिशा में उनकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं.”

भारत के हाउसिंग सेक्टर में एक परिवर्तनकारी विकास हुआ है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) जैसी अनुकूल सरकारी नीतियों से प्रेरित है जो पहुँच और विकास को बढ़ावा देती है. स्टार्टअप का दावा है कि इसने पिछले 24 महीनों में रेवेन्यू में 10 गुना वृद्धि हासिल की है. अपनी स्थापना के बाद से, BASIC ने 650 से अधिक जिलों में लगभग 250,000 परिवारों को अपना घर खरीदने में सहायता की है और टियर-2 और 3 शहरों में 15,000 व्यक्तियों के लिए अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा किया है. कंपनी ने अपने ऋणदाताओं के नेटवर्क के माध्यम से कुल $12 अरब (बिलियन) से अधिक की राशि के लोन आवेदन प्राप्त किए हैं और $1.1 बिलियन से अधिक की राशि के लोन बांटे हैं.

यह भी पढ़ें
ब्रेड ब्रांड The Health Factory ने सीड फंडिंग राउंड में जुटाए 29 करोड़ रुपये