Swiggy ने लॉन्च किया ‘International Logins’ फीचर; 27 देशों के NRI भारत में अपनों के लिए कर सकेंगे ऑर्डर
Swiggy ने ‘International Logins’ फीचर पेश किया है. इस फीचर के माध्यम से अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और यूएई सहित 27 देशों के यूज़र अपने अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों से स्विगी ऐप की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड फूड डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म स्विगी (
) ने ‘International Logins’ फीचर पेश किया है. इस फीचर के माध्यम से अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और यूएई सहित 27 देशों के यूज़र अपने अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों से स्विगी ऐप की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.इस खास फीचर के ज़रिए अब वे आसानी से खाना ऑर्डर कर सकते हैं, स्विगी के क्विक कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म Swiggy Instamart पर खरीदारी कर सकते हैं, और Swiggy Dineout के ज़रिए टेबल बुकिंग भी कर सकते हैं. भुगतान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड या UPI विकल्प का उपयोग किया जा सकता है, जिससे स्विगी की सेवा अब पहले से कहीं अधिक आसान और सुविधाजनक हो गई है, चाहे वे कहीं भी हों.
स्विगी ने यह फीचर उन यूज़र्स की मांग के जवाब में पेश किया है जो भारत में रहते हुए या यहां आने के दौरान स्विगी का आनंद ले चुके हैं. अब वे अपने प्रियजनों को गिफ्ट और सरप्राइज भेज सकते हैं, यहां तक कि बुजुर्ग माता-पिता के लिए किराना या आवश्यक वस्तुएं भी डिलीवर कर सकते हैं.
स्विगी के को-फाउंडर और सीजीओ (CGO), फणी किशन ने कहा, “खानपान और गिफ्ट्स त्योहारों के दौरान परिवार के साथ समय बिताने में अहम होते हैं. International Login के साथ अब विदेश में रहने वाले लोग खास अवसरों पर अपने प्रियजनों को सरप्राइज दे सकते हैं. यह फीचर हमारे अंतरराष्ट्रीय यूज़र्स की पुरानी मांग रही है और त्योहारों के समय पर ही लॉन्च हो रहा है. जल्द ही, एनआरआई एक नए गिफ्टिंग लेआउट का भी लाभ उठा सकेंगे, जिससे वे घर पर त्योहारों के लिए उपहार भेजने या डिनर रिज़र्वेशन कराना आसान पाएंगे.”
International Logins फीचर ऐसे समय में लॉन्च हो रहा है जब विशेषकर त्योहारों में परिवार अपने प्रियजनों के साथ जश्न और खुशियां बांटना चाहते हैं. चाहे दीवाली के लिए मिठाई भेजनी हो, भाई दूज और क्रिसमस के लिए एक खास तोहफा, या माता-पिता की सालगिरह के लिए टेबल बुकिंग करनी हो—यह प्लेटफ़ॉर्म यूज़र्स को सरप्राइज प्लान करने, कम तकनीकी जानकारी वाले रिश्तेदारों के कामों में मदद करने, या बस उनके प्रियजनों को ख्याल रखने का एहसास देने की सुविधा देता है.