Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी Moonrider ने जुटाई 19 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग

Moonrider की स्थापना अगस्त 2023 में अनूप श्रीकांतस्वामी और रवि कुलकर्णी ने मिलकर की थी. यह हेवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाता है, जिससे किसानों और बेड़े ऑपरेटरों के लिए परिचालन लागत कम होती है.

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी Moonrider ने जुटाई 19 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग

Wednesday January 08, 2025 , 2 min Read

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर टेक्नोलॉजी कंपनी Moonrider ने 19 करोड़ रुपये ($2.2 मिलियन) की सीड फंडिंग हासिल की है. इस राउंड की अगुआई AdvantEdge Founders और Micelio Technology Fund ने की और इसमें एंजेल इन्वेस्टर्स ने भी हिस्सा लिया.

Moonrider की स्थापना अगस्त 2023 में अनूप श्रीकांतस्वामी और रवि कुलकर्णी ने मिलकर की थी. यह हेवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाता है, जिससे किसानों और बेड़े ऑपरेटरों के लिए परिचालन लागत कम होती है. कंपनी ने एक इनोवेटिव इन-हाउस बैटरी टेक्नोलॉजी भी तैयार की है जिसके लिए पेटेंट पहले ही दायर किया जा चुका है.

इस फंडिंग का उपयोग व्हीकल इंजीनियरिंग, व्हीकल सॉफ्टवेयर और बैटरी टेक्नोलॉजी में इनोवेशन को बढ़ावा देने और मजबूत क्षमताओं के निर्माण के लिए किया जाएगा.

Moonrider के को-फाउंडर और सीईओ अनूप श्रीकांतस्वामी ने कहा, “हमारा मिशन किसानों को अधिक कमाने, अधिक बचत करने और अधिक उत्पादन करने के लिए सशक्त बनाकर कृषि लाभप्रदता को बढ़ाना है. हमारे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर विभिन्न कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने, बेहतर प्रदर्शन देने, किसानों की आय बढ़ाने और जलवायु-अनुकूल कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. हाल के महीनों में, हमने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी कृषि खिलाड़ियों और बेड़े ऑपरेटरों के साथ मजबूत साझेदारी बनाई है. अपनी सामूहिक विशेषज्ञता का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य उत्पादकता बढ़ाने वाले विश्व स्तरीय समाधान विकसित करना है. हमें गर्व है कि हम दुनिया के लिए 'मेड इन इंडिया' हैं.”

AdvantEdge Founders के कुणाल खट्टर ने कहा, “AdvantEdge की फंड थीसिस Internal Combustion Engine से इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलाव को तेज करने पर केंद्रित है और हम इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को अगली श्रेणी के रूप में देखते हैं क्योंकि वे स्वामित्व और रखरखाव के लिए पचास प्रतिशत सस्ते हैं. Moonrider स्मार्ट, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बना रहा है जिसका उद्देश्य किसानों को उत्पादकता और आय के स्तर को बढ़ाने के लिए एक इनोवेटिव, डिजिटल फर्स्ट इको-फ्रैंडली समाधान प्रदान करना है.”

Micelio Fund के फाउंडर श्रेयस शिबूलाल ने कहा, “हम अनूप, रवि और पूरी Moonrider टीम के साथ अपनी साझेदारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. हमारा मानना है कि टेक्नोलॉजी और बिजनेस मॉडल के विकास को देखते हुए हम इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के लिए सही चौराहे पर हैं. Micelio Fund में, हमारा लक्ष्य डिस्र्प्टिव और सस्टेनेबल इनोवेशन का समर्थन करना है जो क्लीन मोबिलिटी को बढ़ावा देते हैं और Moonrider को घर जैसा महसूस कराते हैं.”

यह भी पढ़ें
एनर्जी-टेक स्टार्टअप EMO Energy ने सीरीज़-ए फंडिंग में जुटाए 6.2 मिलियन डॉलर