Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

DPIIT और Paytm ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग, फिनटेक स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए साइन किया MoU

इस साझेदारी का उद्देश्य उद्यमियों को आवश्यक संसाधन उपलब्‍ध कराना है जिससे अत्याधुनिक पेमेंट और फायनेंशियल टेक्नोलॉजी समाधान विकसित करने की उनकी क्षमता बढ़े.

DPIIT और Paytm ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग, फिनटेक स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए साइन किया MoU

Thursday February 27, 2025 , 3 min Read

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT), भारत सरकार ने भारत में नवाचार को बढ़ावा देने और विनिर्माण तथा फिनटेक स्टार्टअप के विकास में तेजी लाने के लिए Paytm (One97 CommunicationsLtd.) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है.

इस सहयोग के तहत पेटीएम स्टार्टअप्स को सलाह, आधारभूत संरचनात्‍मक सहायता, बाजार तक पहुंच और फंडिंग के अवसर प्रदान करेगा जिससे उन्हें आगे बढ़ने और नवाचार करने में मदद मिलेगी. इस पहल का उद्देश्य उद्यमियों को आवश्यक संसाधन उपलब्‍ध कराना है जिससे अत्याधुनिक पेमेंट और फायनेंशियल टेक्नोलॉजी समाधान विकसित करने की उनकी क्षमता बढ़े.

DPIIT के अनुसार इस साझेदारी का उद्देश्य फिनटेक हार्डवेयर स्टार्टअप को सलाह और नवाचार मार्गदर्शन के माध्यम से सहायता प्रदान करना है जिससे उन्हें भुगतान और वित्तीय प्रौद्योगिकी समाधान विकसित करने और बढ़ाने में सहायता मिलेगी. यह कार्यशालाओं का आयोजन करके और उद्योग और सरकारी निकायों के सहयोग से मार्गदर्शन प्रदान करके विनियामक और अनुपालन सहायता पर भी ध्यान केंद्रित करता है. इसके अतिरिक्त, यह साझेदारी बुनियादी ढाँचा और बाजार पहुँच सहायता प्रदान करती है जिससे स्टार्टअप पेटीएम के व्यापक व्यापार नेटवर्क का लाभ उठाते हुए अपने उत्पादों की जांच, सत्यापन और परिशोधन कर सकते हैं.

DPIIT के निदेशक डॉ. सुमीत कुमार जारंगल और पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

DPIIT के संयुक्त सचिव संजीव ने इस सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “पेटीएम के साथ यह साझेदारी भारत के स्टार्टअप को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पेटीएम की फिनटेक विशेषज्ञता और बुनियादी ढांचे का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य उद्यमियों को चुनौतियों से पार पाने, उनके उद्यमों को बढ़ाने और भारत को वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में उभरने में योगदान देने में सहायता करना है.”

पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में स्टार्टअप शुरू करने और आगे बढ़ने का यह सबसे अच्छा समय है. पेटीएम सलाह, वित्तीय सहायता और अत्याधुनिक तकनीक तक पहुँच के माध्यम से उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस सहयोग के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि स्टार्टअप को शुरुआत से लेकर विकास तक सफल होने के लिए आवश्यक साधन प्राप्त हों.”

स्टार्टअप्स के लिए पेटीएम पहल के भाग के रूप में, पेटीएम साउंडबॉक्स और पीओएस/ईडीसी डिवाइस निर्माताओं जैसे फिनटेक हार्डवेयर निर्माताओं को कुशलतापूर्वक आगे बढ़ने में सहायता करने के लिए समर्पित कार्यक्रम शुरू करेगा. इन पहलों में मेंटरशिप प्रोग्राम, निवेशकों से जुड़ाव और इनक्यूबेशन प्रोग्राम के माध्यम से फंडिंग तक पहुंच, उद्योग-केंद्रित कार्यशालाओं के साथ विनियामक मार्गदर्शन और समय-समय पर ट्रैकिंग और प्रभाव आकलन शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, अपनी सीएसआर शाखा, पेटीएम फाउंडेशन के माध्यम से, कंपनी क्लाइमेट टेक, वेब3, एग्रीटेक और मोबिलिटी में डीप-टेक स्टार्टअप की सहायता कर रही है.

इस सहयोग के साथ DPIIT और पेटीएम भारत को वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करने, तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने और आर्थिक विकास को गति देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.

यह भी पढ़ें
Chandpur Paper: 3 एकड़ और 50 कर्मचारियों से हुई शुरुआत, आज 225 करोड़ रुपये का कारोबार