Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कोविड-19: अहमदाबाद में उठाए गए कदमों की डब्ल्यूएचओ ने की सराहना

अहमदाबाद, गुजरात सरकार ने शनिवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अहमदाबाद में कोविड-19 महामारी के प्रबंधन की सराहना की है और सुझाव दिया है कि शहर में उठाए गए कदमों को आदर्श के रूप में शेष भारत और अन्य देशों में लागू किया जाना चाहिए।


who

फोटो साभार: DNA India


सरकार ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने अहमदाबाद में कोविड-19 प्रबंधन की सराहना की है।


राज्य सरकार के अनुसार, डब्ल्यूएचओ ने सुझाव दिया है कि अहमदाबाद में महामारी के नियंत्रण और उपचार के लिए ‘धनवंतरी रथ’, ‘104 बुखार हेल्पलाइन’ और ‘संजीवनी वैन’ जैसी पहल और निजी अस्पतालों की सक्रिय सहभागिता को बतौर नजीर भारत के अन्य शहरों और विदेश में अपनाया जाना चाहिए।


इस बीच गुजरात में कोरोना वायरस जांच की संख्या में भी वृद्धि हुई है।


सरकार के अनुसार अप्रैल में 64,007 लोगों की जांच हुई थी जो जुलाई में बढ़कर 3,91,114 हो गई।


सरकार के अनुसार, यह भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) द्वारा सुझाए गए आंकड़े से तीन गुना ज्यादा है।


एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात में ठीक होने वाले मरीजों की दर 73.09 प्रतिशत है जो कि “अन्य राज्यों से कहीं अधिक है।”


विज्ञप्ति के अनुसार, कोविड-19 से होने वाली मौत की दर घटकर 3.97 प्रतिशत रह गई है।


गुजरात में 31 जुलाई तक कुल 7,64,777 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 3,91,114 नमूनों की जांच जुलाई में की गई।