Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

एएफआई ने इंडियन ग्रां प्री रद्द की, अगले महीने का फेड कप स्थगित किया

नयी दिल्ली, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने सरकार के कोविड-19 महामारी से बचने के लिये दिये गये दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कुछ घंटे पहले इंडियन ग्रां प्री को रद्द कर दिया।


g

फोटो क्रेडिट: scroll



खेल मंत्रालय ने निर्देश दिये थे कि कोविड-19 के कारण राष्ट्रीय महासंघों को 15 अप्रैल तक टूर्नामेंट या ट्रायल आयोजित करने से बचना चाहिए।


इस टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार से पटियाला के एनआईएस में होना था।


अगले महीने की फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप (10 से 13 अप्रैल) को भी बाद की तारीख तक स्थगित कर दिया गया जो टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है।


भारतीय एथलेटिक्स हाई परफोरमेंस निदेशक वोल्कर हरमान ने पीटीआई से कहा कि एएफआई को सरकारी निर्देश का पालन करना होगा।


हरमान ने कहा,

‘‘पटियाला में होने वाली इंडियन ग्रां प्री शुक्रवार से आयोजित नहीं की जायेगी। यह उन खिलाड़ियों के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है जो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन खेलों की तुलना में भारत के नागरिकों का स्वास्थ्य ज्यादा अहम है। इसलिये हमने शुक्रवार से शुरू होने वाली पहली इंडियन ग्रां प्री को रद्द करने का फैसला किया है। दूसरी ग्रां प्री (भी 25 मार्च से पटियाला में होने वाली थी) को भी रद्द कर दिया गया है।’’


उन्होंने कहा,

‘‘सभी खेल टूर्नामेंट 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिये हैं और एएफआई लोगों के स्वास्थ्य के लिये देश के हित में लिये गये सरकार के फैसले का सम्मान करता है।’’


पटियाला में 10 से 13 अप्रैल तक निर्धारित किये गये फेडरेशन कप के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,

‘‘एएफआई के पास सरकार के फैसले का सम्मान करने के अलावा कोई और चारा नहीं है। सभी खेल प्रतियोगिताओं पर निलंबन 15 अप्रैल तक जारी रहेगा तो फेडरेशन कप स्थगित कर दिया गया।’’


उन्होंने कहा,

‘‘हम कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए मई या जून में फेडरेशन कप का आयोजन करने की कोशिश करेंगे। हम अभी इसके आयोजन के बारे में नहीं बता सकते लेकिन हमें अभी विकल्प खुले रखने होंगे क्योंकि ओलंपिक अब भी होने हैं।’’