Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

2 करोड़ यूजर तक पहुंचने वाला भारत का पहला क्रिप्टो प्लेटफॉर्म बना CoinSwitch

भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक CoinSwitch ने बताया कि यह 2 करोड़ रजिस्टर्ड यूज़र्स का आंकड़ा पाकर करते हुए इस उपलब्धि को हासिल करने वाला पहला प्लेटफॉर्म बन गया है. इस उपलब्धि के साथ प्लेटफॉर्म ने अपनी मार्केट लीडरशिप को और अधिक सशक्त बना लिया है.

भारत में यूज़र एक्टिविटी में ज़बरदस्त बढ़ोतरी के बीच प्लेटफॉर्म ने यह उपलब्धि हासिल की है, क्योंकि अमेरिका में बिटकॉइन ईटीएफ, एथेरियम ईटीएफ के संभावी अनुमोदन तथा शेड्यूल्ड हाल्विंग इवेंट के चलते निवेशक अधिक सक्रिय हो गए हैं. 2023 की तुलना में 2024 में CoinSwitch पर यूज़र्स का रोज़ाना रजिस्ट्रेशन 5 गुना बढ़ गया है. मात्र पिछले 2 सप्ताहों में CoinSwitch प्लेटफॉर्म्स पर क्रिप्टो ट्रेडिंग वॉल्युम में 7 गुना बढ़ोतरी हुई है और मुनाफे वाले यूज़र्स की संख्या में 80 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.

इस उपलब्धि पर बात करते हुए CoinSwitch के को-फाउंडर आशीष सिंघल ने कहा, "नए यूज़र्स को बुल मार्केट्स खूब लुभाती हैं और अब क्रिप्टो की तरफ़ उनका झुकाव बहुत अधिक बढ़ रहा है. नए यूज़र्स के लिए सबसे अनुकूल क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप पहले ही दिन से CoinSwitch पर यूज़र्स की पहली पंसद बन गया है. 2 करोड़ का आंकड़ा हासिल करना- जिनमें ज़्यादातर पहली बार क्रिप्टो निवेशक शामिल हैं- इन प्रयासों की पुष्टि करता है."

इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हर घण्टे एक भाग्यशाली यूज़र को रु 20000 के बिटकॉइन देगा.

CoinSwitch फाइनेंशियल इंटेलीजेनस युनिट इंडिया के साथ एक रिपोर्टिंग एंटिटी है जो भारत में केवायसी एवं पीएमएलए (PMLA) निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए लेनदेन पर सख्त निगरानी रखती है.

यूज़र्स को भारतीय रुपये में क्रिप्टो असेट्स पर ट्रेडिंग में मदद करने के उद्देश्य से साल 2020 में CoinSwitch को लॉन्च किया गया था. पिछले सालों के दौरान इस प्लेटफॉर्म ने ऐप एवं कॉयनस्विच प्रो के साथ रीटेल यूज़र्स, अडवान्स्ड ट्रेडर्स एवं एपीआई ट्रेड शॉप्स को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए अपना विस्तार किया है.

CoinSwitch ने 2021 में सीरीज़ सी फंडिंग में Coinbase Ventures और Andreessen Horowitz (a16z) से 260 मिलियन डॉलर की राशि जुटाकर 1.9 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन के साथ भारत का सबसे ज़्यादा मूल्य वाला क्रिप्टो यूनिकॉर्न बन गया है. अक्टूबर 2021 में कंपनी ने रिकॉर्ड 18 महीनों में 14 मिलियन रजिस्टर्ड यूज़र्स का आंकड़ा पार कर लिया था.