Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

ZEE5 ने लांच किया खुद का ‘टिकटॉक’, 15 सेकंड के बजाय डेढ़ मिनट का वीडियो बना सकेंगे यूजर्स

ZEE5 ने लांच किया खुद का ‘टिकटॉक’, 15 सेकंड के बजाय डेढ़ मिनट का वीडियो बना सकेंगे यूजर्स

Thursday July 02, 2020 , 3 min Read

ZEE5 की इस नई ऐप के लिए बाज़ार में पहले से कड़ी प्रतिस्पर्धा मौजूद है, ये सभी भारतीय ऐप्स टिकटॉक के यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करना चाह रही हैं।

हिपी

बीते सोमवार को सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया जिसके बाद से ही इन ऐप्स के विकल्प को लेकर चर्चा हर ओर तेज़ हो गई है। टिकटॉक ने भारत में कदम रखने के साथ ही लोकप्रियता के मामले में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पीछे छोड़ने की दिशा में अपने कदम तेजी से बढ़ाने शुरू कर दिये थे, लेकिन ऐप के बैन होने के बाद अब टिकटॉक के यूजर्स के लिए नए और बेहतर विकल्प को तलाशना बड़ा काम साबित होगा।


गौरतलब है कि टिकटॉक अनेकों भारतीय भाषाओं में उपलब्ध था, जिस वजह से ऐप पर बड़ी संख्या में भारतीय यूजर्स रोज़ाना लाखों वीडियोज़ पोस्ट करते थे। ऐप के बैन होने के बाद मौजूदा विकल्पों ने टिकटॉक यूजर्स से उनके साथ जुड़ने का आवेदन किया है, इसी के साथ अब नए विकल्प भी बड़ी तेजी से सामने निकलकर आ रहे हैं।


महज भारत में टिकटॉक के 61 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स थे, जबकि इसके एक्टिव यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से अधिक थी। सेंसर टावर के डाटा के अनुसार सिर्फ बीते 5 महीनों में टिकटॉक को भारत में 16 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

आ गया ज़ी5 का हिपी

ऐसा ही विकल्प हिपी (HiPi) नाम से ZEE5 ने पेश किया है। हिपी एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है, जो जल्द ही देश में बैन हुए टिकटॉक की जगह लेता हुआ दिख सकता है। इसे देशी ऐप के तौर पर पेश करते हुए सरकार द्वारा प्रचारित किए जा रहे अभियान ‘आत्मनिर्भर भारत’ से प्रभावित बताया जा रहा है। हिपी को अभी ZEE5 के भीतर ही शुरू किया गया है, जिसमें यूजर्स को 90 सेकंड तक के वीडियोज़ का निर्माण करने की अनुमति दी जाएगी।

कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से यह साफ नज़र आते है कि इस ऐप के इस्तेमाल के लिए यूजर्स को पहले खुद को ऐप पर रजिस्टर करना होगा।





गौरतलब है कि टिकटॉक में यूजर्स बिना साइन इन किए या खुद को रजिस्टर किए बिना भी वीडियोज़ देख सकते हैं, लेकिन इस ऐप में शुरुआती तौर पर ऐसा कुछ नज़र नहीं आ रहा है।

प्रतिस्पर्धा है कड़ी

इस क्षेत्र में 20 करोड़ यूजर्स को सर्व करने के लिए हिपी सिर्फ अकेला देशी प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि बोलो इंडिया, चिंगारी, मित्रों और रोपोसो भी इस दौड़ में शामिल हैं और टिकटॉक के यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करना चाह रहे हैं।


उधर ZEE5 ने अब तक 1.25 लाख ऑन डिमांड कंटेन्ट का आंकड़ा छू लिया है, जबकि यह खुद भी अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा में है। वहीं महज वीडियो शेयरिंग की बात करें तो हिपी को इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब से भी कड़ी चुनौती मिल सकती है।


ZEE5 खुद को आगे ले जाने के लिए कई तरीके अपना रहा है, जिसमें कुछ खास यूजर्स को मिलने वाला फ्री एक्सेस भी शामिल है, ये यूजर्स जियो फाइबर, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के सक्रिय ग्राहक हैं। इसी के साथ ZEE5 ने बच्चों के लिए भी ZEE5 किड्स शुरू किया है, जो हिन्दी, अंग्रेजी समेत 9 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।