Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

BlackSoil ने FY25 की पहली तिमाही में 10 कंपनियों को दी 220 करोड़ रुपये की फंडिंग

10 में से 7 नई कंपनियां हैं जिनमें BlackSoil ने निवेश किया है. वहीं, इस अवधि के दौरान BlackSoil ने 5 कंपनियों से अपनी हिस्सेदारी निकाल ली है. BlackSoil के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) ने साल-दर-साल 40% की प्रभावशाली वृद्धि दिखाई.

BlackSoilने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 10 कंपनियों में ₹220 करोड़ ($28 मिलियन) से अधिक का निवेश किया है. इन 10 में से 7 नई कंपनियां हैं जिनमें BlackSoil ने निवेश किया है. वहीं, इस अवधि के दौरान BlackSoil ने 5 कंपनियों से अपनी हिस्सेदारी निकाल ली है. BlackSoil के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) ने साल-दर-साल 40% की प्रभावशाली वृद्धि दिखाई.

BlackSoil ने पोर्टफोलियो विविधीकरण को एक प्रमुख रणनीति के रूप में महत्व देना जारी रखा है. वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में, निवेश को उच्च-विकास वाले क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से आवंटित किया गया था - कंज्यूमर में 36%, वित्तीय संस्थानों (FI) में 34%, और SaaS / डीपटेक / IoT में 29%.

BlackSoil के को-फाउंडर और डायरेक्टर अंकुर बंसल ने बताया, "हमारे वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के परिणाम BlackSoil की रणनीतिक दृष्टि और अनुकूलनशीलता को बयां करते हैं, क्योंकि हम उभरते बाजार के अवसरों की पहचान करना और उनका लाभ उठाना जारी रखते हैं. हमारे AUM में साल-दर-साल 40% की वृद्धि हमारी निवेश रणनीति की मजबूती और हमारी पोर्टफोलियो कंपनियों की गुणवत्ता का प्रमाण है. हम जोखिम और रिटर्न के प्रति संतुलित दृष्टिकोण बनाए रखते हुए विविध क्षेत्रों में नवाचार और विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं. नए निवेशों के साथ-साथ रणनीतिक निकास को क्रियान्वित करने में हमारी सफलता बाजार की गतिशीलता को नेविगेट करने में हमारी समझदारी दिखाती है."

वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में BlackSoil के उल्लेखनीय नए निवेशों में तेजी से बढ़ते आईटी सर्विस प्रोवाइडर Celebal Technologies, AI-इनेब्ल्ड स्टूडेंट काउंसलिंग प्लेटफॉर्म Leverage Edu और ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर में प्रीमियम कंज्यूमर सर्विस ब्रांड JCB Salons शामिल हैं. कंपनी ने Cashe, PlayShifu, WEGoT, Mahaveer Finance सहित पांच कंपनियों में से अच्छे रिटर्न के साथ अपनी हिस्सेदारी निकाल ली.

BlackSoil के पोर्टफोलियो की मजबूती इसकी निवेशित कंपनियों की उपलब्धियों से और भी स्पष्ट हुई. वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में, BlackSoil की पोर्टफोलियो कंपनियों ने सामूहिक रूप से ₹541 करोड़ ($67 मिलियन) जुटाए, जिसमें से 70% पोर्टफोलियो ने EBITDA सकारात्मक स्थिति बनाए रखी.

यह भी पढ़ें
फिनटेक यूनिकॉर्न BharatPe ने जुटाई 85 करोड़ रुपये की फंडिंग