Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Baaz Bikes ने लॉन्च किए ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है कीमत

अग्रणी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप्स में से एक बाज़ बाईक्स (Baaz Bikes) ने भारत में नई पीढ़ी के इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम की शुरूआत की है. गिग डिलीवरी राइडरों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक फास्ट ग्रीन मोबिलिटी उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली में पहले मेड-इन-इंडिया स्मार्ट-रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर का लॉन्च किया जो इंटेलीजेन्ट स्वैपेबल बैटरी, ऑटोमेटेड बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क एवं फ्लीट मैनेजमेन्ट टूल्स से लैस है.

भारत के दोपहिया लॉजिस्टिक्स बाज़ार में लागत प्रभावी एवं आधुनिक समाधान उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ बाज़ बाईक्स ने परपज़-बिल्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर का लॉन्च किया है, जिसे खासतौर पर गिग वर्कर्स की रोज़मर्रा की परिवहन संबंधी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बाज़ार में उतारा गया है. इन-हाउस टीम द्वारा डिज़ाइन और विकसित किए गए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत रुपये 35,000 (एक्सशोरूम, दिल्ली) है, जो अपने रग्ड फीचर्स के साथ गिग डिलीवरी राइडरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर से बैटरी को अलग कर स्कूटर की कीमत प्रभावी रूप से कम की गई है, ऐसे में यह गिग राइडरों के लिए ज़्यादा किफ़ायती हो गया है.

खरीददार बाज़ के ऑथोराइज़्ड रेंटल पार्टनर नेटवर्क से इलेक्ट्रिक स्कूटर किराए पर ले सकते हैं. बाज़ इन स्कूटरों को छोटे पैमाने की डीलरशिप्स को बेचेगा, जहां से गिग डिलीवरी राइडर इन्हें किराए पर ले सकते हैं. इस तरह ‘लोकल फॉर वोकल’ के दृष्टिकोण के साथ यह सूक्ष्म-उद्यमिता को बढ़ावा देगा. बाज़ा स्वैपिंग नेटवर्क पे-एज़-यू-मुव मॉडल पर काम करेगा, जिससे गिर डिलीवरी राइडरों के लिए लागत बहुत कम हो जाएगी.

इस अवसर पर अनुभव शर्मा, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, बाज़ बाईक्स ने कहा, "स्थायी परिवहन को बढ़ावा देने वाले अग्रणी प्लेयर के रूप में हम गिग राइडरों की सुरक्षा और सम्पूर्ण संतोष को ध्यान मं रखते हुए उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं और आधुनिक इकोसिस्टम का निर्माण करते हैं. हमारे सभी प्रोडक्ट्स और सेवाओं को इन-हाउस डिज़ाइन एवं विकसित किया जाता है, ताकि राइडरों को सड़क पर वाहन चलाते समय किसी तरह की चिंता न रहे, उन्हें आसान चार्जिंग सुविधाएं मिल सकें और साथ ही स्कूटर चलाने की लागत भी कम की जा सके. वर्तमान में हम क्लस्टर दृष्टिकोण पर काम कर रहे हैं, जहां हम दिल्ली में 4-5 किलोमीटर के दायरे में अपने वाहन लॉन्च करते हैं. अगले 8 महीनों में हमने इस मॉडल को कई क्लस्टर्स में दोहराने का लक्ष्य रखा है, ताकि नेटवर्क की अधिकतम उपयोगिता को सुनिश्चित करते हुए पूरी दिल्ली को बाज़ इकोसिस्टम से कवर किया जा सके. नेटवर्क के विकास के साथ, हम बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के लिए नए अवसर लेकर आएंगे."

ईवी की संभावनाओं एवं कंपनी के दृष्टिकोण पर बात करते हुए शुभम श्रीवास्तव, चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, बाज़ बाईक्स ने कहा, "हमारा हर डिज़ाइन बुनियादी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है. कमर्शियल सेगमेन्ट में वाहनों का रफ इस्तेमाल होता है, ऐसे में अगर वाहन का रखरखाव ठीक से न किया जाए तो उसकी स्थिति जल्दी खराब हो जाती है. अपने प्रोडक्ट्स डिज़ाइन करते समय हम ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकास करना चाहते थे, जो इन सभी चुनौतियों को हल कर सके और गिग राइडरों का सच्चा साथी साबित हो. राइडरों की मौजूदा ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने मजबूत मैटेलिक एक्सोस्केलेटन बनाया, जिसमें सभी चीज़ों को भीतर की ओर करके इसे भव्य लुक दिया. इसके अलावा स्कूटर की डिलीवरी के समय आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ हर ज़रूरी सहयोग भी दिया जाता है."

भारत के डिलीवरी सेगमेन्ट की बात करें तो राइडर को रोज़ाना 100 किलोमीटर से ज़्यादा वाहन चलाना पड़ता है, ऐसे में वाहन के डाउनटाईम के लिए कोई जगह नहीं होती. बाज़ स्कूटर का मजबूत स्टील एक्ज़ोस्केलेटन इसकी चेसीज़ और भीतरी की ओर मौजूद इंटेलीजेन्ट प्रॉपराइटरी कम्पोनेन्ट को सुरक्षित रखता है. इसके प्रॉपराइटरी सस्पेंशन की वजह से गड्ढों में झटके कम लगते हैं. इस तरह कमर्शियल इस्तेमाल के बावजूद भी वाहन को लम्बी लाईफ मिलती है.

बाज़ एनर्जी पॉड्स एआईएस 156 के अनुरूप सुरक्षा फीचर्स के साथ आते हैं, जो उन्हें थर्मल मैनेजमेन्ट फेम रिटारडेन्ट बनाते हैं. इन्हें आईपी68 रेटिंग भी दी गई है, ऐसे में सामान्य परिस्थितियों में वॉटरप्रूफ और शॉकप्रूफ हैं.

ऑटोमेटेड स्वैपिंग नेटवर्क प्रॉपराइटरी थर्मली कंट्रोल्ड वातावरण में बैटरी को चार्ज करता है, जिससे बैटरी की लाईफ बढ़ती है. स्वैपिंग नेटवर्क का मूल्यांकन कंपनी द्वारा जारी किए गए आरएफआईडी कार्ड से किया जा सकता है, जो 90 सैकण्ड से भी कम समय में चार्ज की गई बैटरी दे देता है. कंपनी अपने अनूठे बिज़नेस मॉडल के द्वारा चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है, और सुनिश्चित कर रही है कि बाज़ स्वैप नेटवर्क की 80 फीसदी उपयोगिता पहले दिन से ही सुनिश्चित की जा सके. 

बाज़ का प्रॉपराइटरी फॉल्ट डिटेक्शन और प्रीवेन्टिव मैनेजमेन्ट सिस्टम आग, जल भराव की किसी भी स्थिति का अनुमान लगा लेता है और इस तरह दुर्घटना को रोकने में मदद करता है. यह सिस्टम एंटी वंदलिज़्म और एंटी-थेफ्ट फीचर्स के साथ आता है, जिसके चलते वाहन के अनधिकृत उपयोग की संभावना नहीं रहती.

बाज़ स्कूटरों की विशेषताएं

बाज़ स्कूटर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि इसे रोज़ाना 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, और यह लम्बी राईड में राइडर को पूरा आराम और सुरक्षा देता है.

  •  730 एमएम हाईट और 1170 एमएम व्हीलबेस के साथ यह 95 फीसदी भारतीय पुरूषों के लिए अनुकूल है और आरामदायक राईड का अनुभव देता है.

  • स्कूटर के समग्र डाइमेंशन L-1624mm | W-680mm | H-1052mm को इस तरह से रखा गया है कि ये ज़्यादा ट्रैफिक के बीच भी राईड को आरामदायक बनाते हैं.

  • रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं, बाज़ स्कूटर स्लो स्पीड स्कूटर है जो अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घण्टा की माइलेज देता है.

         

  • राइडर के आराम को ध्यान में रखते हुए फ्रंट में ड्यूल फोर्क हाइड्रॉलिक सस्पेंशन सेटअप और रियर में ड्यूल शॉक एब्ज़ॉर्बर दिया गया है.

      

  • स्कूटर पूरी तरह से कीलैस है, ऐसे में चाबी घुमाने का झंझट नहीं रहता.

       

  • स्कूटर आसानी से ऑन-ऑफ हो जाता है, सीट को अनलॉक किया जा सकत है और फाइंड माय स्कूटर बटन की मदद से मुश्किल पार्किंग में भी स्कूटर को आसानी से लोकेट किया जा सकता है.

       

  • रेंज एस्टीमेशन के द्वारा यूज़र देख सकता है कि बैटरी चार्ज की मौजूदा स्थिति के साथ स्कूटर कितने किलोमीटर चलेगा. यह फीचर इस कीमत की कैटेगरी वाले स्कूटरों में आमतौर पर नहीं पाया जाता.

एनर्जी पॉड्स की विशेषताएं

एनर्जी पॉड्स या बाज़ बैटरीज़- एलुमिनियम केसिंग में बंद लिथियम आयन सैल का संयोजन है. यह इन हाउस डिज़ाइन किए गए बैटरी मैनेजमेन्ट सिस्टम के साथ आता है, जो हर तरह के उपयोग और परिस्थिति में सुरक्षा और विश्वसनीयता को सुनिश्चित करती है.

  • 8.2 किलोग्राम वज़न के साथ हैण्डी स्वैपेबल बैटरी

          

  • बैटरी के डाइमेंशन L-180mm | W-119mm | H-335mm

           

  • एनर्जी डेंसिटी 1028 Wh

        

  • इम्पैक्ट रेज़िस्टेन्ट हाउसिंग एवं कवर

          

  • आईपी 68 रेटेड, सामान्य परिस्थितियों में वॉटरप्रूफ और स्प्लैश प्र्रूफ

         

  • प्रॉपराइटरी थर्मल मैनेजमेन्ट सिस्टम, जिसे 45 डिग्री तापमान पर सुरक्षित संचालन के लिए डिज़ाइन किया गया है, यह भारतीय परिस्थितियों के लिए विशेष रूप से अनुकूल है.

        

  • ब्लाइंड मैटिंग बैटरी कनेक्शन मनुष्य के न्यूनतम इंटरैक्शन को सुनिश्चित करता है और पोका-योके डिज़ाइन के साथ नुकसान की संभावना को न्यूनतम करता है.

         

  • प्रॉपराइटरी ऐप्लीकेशन लेयर पर कैन 2.0 इनेबल्ड कम्युनिकेशन

        

  • रियल टाईम बैटरी ट्रैकिंग और वाहन की टैªकिंग के लिए जीपीएस इनेबल्ड

       

  • बाज़ बैटरियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से एनक्रिप्टेड हैं और इन्हें सिर्फ बाज़ स्वैप (बाज़ स्वैपिंग स्टेशन) में ही चार्ज किया जा सकता है. यह सुनिश्चित करता है कि बैटरी को हमेशा कूल्ड बैटरी कम्पार्टमेनट में ही चार्ज किया जाए, यह प्रति डिस्चार्ज सायल 2000 चार्ज देता हैं

      

  • बैटरी इन हाउस विकसित बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम क साथ आती है, जिसमें ज़्यादा वोल्टेज से सुरक्षा, कम वोल्टेज से सुरक्षा, ज़्यादा तापमान से सुरक्षा, कम तापमान से सुरक्षा, ज़्यादा करेंट से सुरक्षा और रीसैटेबल शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा आदि जैसे फीचर्स हैं.

बाज़ बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क की विशेषताएं

स्वैप आधारित एनर्जी नेटवर्क को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है मशीन पूरी तरह से ऑटोमेटेड हो. मानवीय संचालन को कम करने के लिए हमने थेफ्ट और वंदलिज़्म की अवधारणा को नया रूप दिया है, ताकि मशीन भारत के चरम मौसम में भी सुरक्षित रहे.

  • डाइमेंशन L-950mm | W-820mm | H-1790mm

        

  • 10 किलोवॉट की समर्पित पावर

       

  • नौ बैटरी रीचार्जिंग कम्पार्टमेन्ट्स के साथ आता है

         

  • भारतीय यूज़र की उंचाई के अनुसार स्वैप स्लॉट डिज़ाइन किए गए हैं, ब्लाइंड मेट कनेक्टर बैटरी स्वैपिंग को आसान बनाते हैं

       

  • पूरी तरह से ऑटोमेटेड मशीन, आरएफआईडी कार्ड से सुलभ

         

  • पूरी सुरक्षा के लिए मैटल बॉडी

      

  • अनब्रेकेबल पॉलीकार्बोनेट शीट से युक्त डिस्प्ले

       

  • डिसेम्बली की कई लेयर्स के साथ एंटी-टेम्पर फास्टनर्स

       

  • बारिश और धूल एवं हर तरह से मौसम से सुरक्षा के लिए आईपी 65 रेटेड

         

  • 300 एमएम की उंचाई, जो जलभराव में सुरक्षित रखती है

        

  • रियल टाईम डेटा मॉनिटरिंग के लिए 4G LTE IoT इनेबल्ड

         

  • पानी अंदर आने की स्थिति में एसी पावर को डिसेबल करने के लिए वॉटर सेंसर

        

  • धुएं/ आग के समय एसी पावर को डिसेबल करने के लिए स्मोक सेंसर

        

  • थर्मली कंट्रोल्ड चार्जिंग के लिए विशेष रेफ्रीजरेशन युनिट जो बैटरी लाईफ को 2000 सायकल्स तक बढ़ाती है.