Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

भारत में लॉन्च हुआ Apple iPhone 15, कीमत 79,900 रुपये से शुरू

Apple द्वारा लॉन्च किए गए नए प्रोडक्ट्स में नए iPhones - iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max के साथ Apple Watch Series 9, Apple Watch Ultra 2 और USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ AirPods Pro शामिल हैं.

भारत में लॉन्च हुआ Apple iPhone 15, कीमत 79,900 रुपये से शुरू

Wednesday September 13, 2023 , 2 min Read

Apple ने मंगलवार को वंडरलस्ट इवेंट (Wonderlust event) में आधिकारिक तौर पर अपनी iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही कंपनी की स्मार्टफोन के अगले वर्जन के बारे में महीनों से चल रही अटकलें खत्म हो गईं. Apple द्वारा लॉन्च किए गए नए प्रोडक्ट्स में नए iPhones - iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max के साथ Apple Watch Series 9, Apple Watch Ultra 2 और USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ AirPods Pro शामिल हैं.

iPhone 15 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होंगे जबकि फ्लैगशिप फोन की शिपिंग 22 सितंबर से शुरू होगी.

Apple ने iPhone 15 के लिए $799 और iPhone 15 Plus स्मार्टफोन के लिए $899 की शुरुआती कीमत ही बरकरार रखी. इस बीच, iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत $999 बरकरार रखी गई है, जबकि iPhone 15 Pro Max की कीमत पिछली जनरेशन की तुलना में $100 अधिक है और इसकी कीमत $1,199 से शुरू होगी.

चार नए फोन में से सबसे सस्ता, iPhone 15, भारत में 128GB वैरिएंट के साथ ₹79,900 की कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि ग्राहकों को 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए ₹89,900 और 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए ₹1,09,900 का भुगतान करना होगा.

iPhone 15 Plus 128GB वैरिएंट के लिए ₹89,900, 256GB वैरिएंट के लिए ₹99,900 और 512GB वैरिएंट के लिए ₹1,19,900 की कीमत पर उपलब्ध होगा.

हाई-एंड iPhone 15 Pro की कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए ₹1,34,900 और 256GB वैरिएंट के लिए ₹1,44,900 और 512GB वैरिएंट के लिए ₹1,64,900 और 1TB वेरिएंट के लिए ₹1,84,900 होगी.

iPhone 15 Pro Max के 256GB वैरिएंट की कीमत ₹1,59,900 और 512GB वैरिएंट की कीमत ₹1,79,900 और 1TB वैरिएंट की कीमत ₹1,99,900 होगी.

यह भी पढ़ें
Updater Services को IPO के लिए SEBI से मिली मंजूरी