Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

तो क्या डिस्प्रिन की गोलियां रोक सकती हैं हार्ट अटैक?

तो क्या डिस्प्रिन की गोलियां रोक सकती हैं हार्ट अटैक?

Monday December 11, 2017 , 3 min Read

हाल में हुई एक बहुत बड़ी रिसर्च बताती है कि एस्पिरिन या डिस्प्रिन लेने से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम हो जाती हैं।

साभार: वाइज एक्स

साभार: वाइज एक्स


अध्ययन में पाया गया कि पीसीआई (हार्ट ट्रीटमेंट के बाद) की अवस्था वाले 1000 रोगियों को गैर-शल्यक्रिया सर्जरी के समय एस्पिरन देने से उनमें से 59 रोगियों का दिल का दौरा रुक गया था।

 ये परिणाम 23 देशों में 135 केंद्रों में साइटों के साथ एक बड़े अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के बाद सामने आए हैं। नॉनकार्डियक सर्जरी दुनिया भर के अस्पतालों में रोजाना होती है, इसलिए अध्ययन के परिणामों के इस रोगी समूह पर एक बड़ा प्रभाव पड़ेगा।

एस्पिरिन (आम बोलचाल में जिसे हम डिस्प्रिन बोलते हैं) एक ऐसी दवा है जो तकरीबन हरेक घर के फर्स्टएड किट का हिस्सा होती है। सिर दर्द है तो डिस्प्रिन खा लो, बुखार लग रहा तो डिस्प्रिन खा लो, गसे में खराश है तो डिस्प्रिन से गरारा कर लो। एक छोटी सी टिकिया हर चीज का हल नजर आती है। कुछ लोग बोलते हैं कि ऐसे गाहे बगाहे गोली नहीं खा लेनी नुकसान करती है। लेकिन हाल में हुई एक बहुत बड़ी रिसर्च बताती है कि एस्पिरिन या डिस्प्रिन लेने से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम हो जाती हैं।

एक कनाडाई नेतृत्व वाले अध्ययन में यह पाया गया है कि एस्पिरिन हृदय संबंधी जटिलताओं को रोक सकता है। अध्ययन में पाया गया कि पीसीआई (हार्ट ट्रीटमेंट के बाद) की अवस्था वाले 1000 रोगियों को गैर-शल्यक्रिया सर्जरी के समय एस्पिरन देने से उनमें से 59 रोगियों का दिल का दौरा रुक गया था। इस अध्ययन के परिणाम महत्वपूर्ण हैं, इस लिहाज से भी कि हर साल 200 मिलियन वयस्क नॉनकार्डियक सर्जरी से गुजरते हैं।

ये परिणाम 23 देशों में 135 केंद्रों में साइटों के साथ एक बड़े अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के बाद सामने आए हैं। अध्ययन में पाया गया कि एस्पिरिन ने दिल का दौरा पड़ने का खतरा कम कर दिया लेकिन चोट लगने पर इससे थोड़ा खून बहने का खतरा बढ़ जाता है। नॉनकार्डियक सर्जरी दुनिया भर के अस्पतालों में रोजाना होती है, इसलिए अध्ययन के परिणामों के इस रोगी समूह पर एक बड़ा प्रभाव पड़ेगा।

अल्बर्टा विश्वविद्यालय में प्रोफेसर मिशेल ग्राहम ने कहा, " यह बहुत बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित करता है। हम मानते हैं कि रोगियों के इस समूह में पेरीओपेरेटरी एस्पिरिन को सबसे अधिक लाभ होगा और उन्हें गंभीर संवहनी जटिलताओं का खतरा कम होगा।" पिछले वर्ष प्रकाशित कनाडाई कार्डियोवास्कुलर सोसाइटी के दिशानिर्देशों में संकेत दिया गया था कि एस्पिरिन को पेरीऑपरेटिव अवधि में नहीं दिया जाना चाहिए। ग्रैहम ने कहा, "यह संभवतः पेरीओपरेटिव चिकित्सा करने वाले किसी के अभ्यास को बदल देगा।"

क्या होता है कि बुजुर्गों के शरीर में जो नसें खून को हृदय तक पहुंचाती हैं उनमें खून का थक्का थोड़ा ज्यादा जमने लगता है। जिससे हृदय तक रक्त नहीं पहुंच पाता है और हृदय गति रुक जाती है। ऐसे में एस्पिरिन की नियत मात्रा के सेवन से खून को पतला करने में सहायता मिलती है। हालांकि इससे चोट लगने पर खून के ज्यादा बह जाने का खतरा बना रहता है। चूंकि खून पतला हो जाता है तो चोट लगने पर बहने वाले खून नें थक्का नहीं जम पाता है जोकि नुकसानदायक है।

ये भी पढ़ें: क्या प्रदूषण से बढ़ जाता है हड्डी फ्रैक्चर का खतरा?