Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

अण्णा के जीवन पर बन रही है फिल्म, अण्णा ने ही किया पोस्टर लांच

'25 साल की उम्र में मैंने अपने देश की सेवा अंतिम सांस तक करने का निर्णय किया। आज मेरी उम्र 79 वर्ष है, लेकिन मेरा दृढ़ संकल्प पहले जैसा ही है। कुछ भी असंभव नहीं है।'

अण्णा के जीवन पर बन रही है फिल्म, अण्णा ने ही किया पोस्टर लांच

Tuesday June 28, 2016 , 1 min Read

सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे ने फिल्म निर्देशक शशांक उडापुरकर की फिल्म ‘अण्णा’ का आधिकारिक पोस्टर लांच किया है। यह फिल्म अण्णा हजारे के जीवन पर आधारित है।

इस फिल्म में जहां शशांक नाम मात्र की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं काजोल की छोटी बहन तनीशा मुखर्जी एक पत्रकार के तौर पर दिखाई देंगी। इस पोस्टर में अण्णा अपने समर्थकों को हाथ हिलाते दिखाई दे रहे हैं।

image


हजारे ने मुंबई में पोस्टर जारी करते हुए संवाददाताओं को बताया, '25 साल की उम्र में मैंने अपने देश की सेवा अंतिम सांस तक करने का निर्णय किया। आज मेरी उम्र 79 वर्ष है, लेकिन मेरा दृढ़ संकल्प पहले जैसा ही है। कुछ भी असंभव नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'इस समाज और देश के लिए किसी न किसी को अपने जीवन का बलिदान देना होता है। मैंने शादी नहीं करने और समाज की सेवा करने का निर्णय किया। एक तरह से मेरा परिवार नहीं है, लेकिन कई सारे लोग मेरे साथ हैं और यही मेरा परिवार है।'

हजारे ने कहा कि इस फिल्म में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के अलावा उनकी बचपन की कई घटनाएं हैं, जिनके बारे में लोग नहीं जानते। इस फिल्म में गोविंद नामदेव, शरत सक्सेना और किशोर कदम भी भूमिका निभा रहे हैं। (पीटीआई)