इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के शौकीन हैं तो इन 5 तरीकों से शुरू कर सकते हैं कमाई
रील्स बेसिकली इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने वाले 15, 30, 60 या 90 सेकंड के शॉर्ट वीडियो होते हैं. रील्स बनाने के लिए प्लैटफॉर्म पर साथ में टेक्स्ट से लेकर ऑडियो, एआर फिल्टर, इफेक्ट्स और ट्रांजिशन भी मिलते हैं. तो आइए जानते हैं रील्स से आखिर पैसे कैसे कमा सकते हैं.
इंस्टाग्राम ने 5 अगस्त 2020 को शॉर्ट वीडियो फॉरमैट (Reels) रील्स की शुरुआत की थी. इसे शॉर्ट विडियो प्लैटफॉर्म के तौर पर पॉपुलर हो रहे टिकटॉक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया.
हालांकि, उस समय शायद ही किसी ने सोचा था की रील्स एंटरटेनमेंट के अलावा कमाई का भी अच्छा मीडियम बन जाएगा. अगर आप भी इंस्टा रील्स बनाने के शौकीन हैं तो हम आपको बताते हैं कि रील्स के जरिए कैसे आप कमाई के रास्ते खोल सकते हैं.
रील्स बेसिकली इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने वाले 15, 30, 60 या 90 सेकंड के शॉर्ट वीडियो होते हैं. रील्स बनाने के लिए प्लैटफॉर्म पर साथ में टेक्स्ट से लेकर ऑडियो, एआर फिल्टर, इफेक्ट्स और ट्रांजिशन भी मिलते हैं. तो आइए जानते हैं रील्स से आखिर पैसे कैसे कमा सकते हैं.
1. ब्रैंड्स के लिए स्पॉन्सर्ड कंटेंट बनाकर
सबसे पहला और पॉपुलर तरीका स्पॉन्सर्ड कंटेंट बनाना. ब्रैंड आपसे कॉन्टैक्ट करते हैं और उनके प्रॉडक्ट या सर्विस को आपसे प्रमोट करने को कहते हैं.
वीडियो कैसा जाना है, उसकी प्राइसिंग क्या होगी, पब्लिशिंग टाइमिंग क्या होगी इस जैसी चीजों पर सहमति बनने के बाद आप अग्रीमेंट के हिसाब से वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम ने ब्रैंडेड कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए कुछ टूल्स भी दिए हैं, जिसके जरिए क्रिएटर्स साफ-साफ बता सकते हैं कि उन्होंने ये वीडियो किसी बिजनेस के लिए पार्टनरशिप में बनाया है.
आप सोच सकते हैं कि कैसे तय करें वीडियो के लिए कितना चार्ज करना चाहिए? वैसे तो सभी क्रिएटर्स अपने अपने हिसाब से चार्ज कर सकते हैं, लेकिन कई इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हर 10,000 फॉलोअर के बदले 100 डॉलर चार्ज करते हैं.
अगर आपके पोस्ट्स एंगेजमेंट आते हैं तो आप और ज्यादा चार्ज कर सकते हैं. अमूमन पोस्ट पर 1.22 फीसदी एंगेजमेंट रेट को एवरेज माना जाता है.
ब्रैंड्स की नजर आपके अकाउंट पर पड़े इसके लिए जरूरी है कि आप काम के हैशटैग अपने बायो और पोस्ट में जरूर यूज करें. इसके अलावा आप अपना अकाउंट इंफ्लुएंसर प्लैटफॉर्म्स को भी दे सकते हैं.
2. दूसरे इंस्टा अकाउंट्स को शाउटआउट देकर
दूसरा सबसे पॉपुलर तरीका है दूसरे अकाउंट्स को शाउटआउट देकर. यह इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीकों में से एक है.
शाउटआउट का मतलब होता है आप किसी दूसरे इंफ्लुएंसर के अकाउंट के बारे में उसे चेक करने और फॉलो करने की रिक्वेस्ट अपने पोस्ट के कैप्शन में या वीडियो में जिकर दे सकते हैं जिसके बदले पैसे ले सकते हैं.
हालांकि, शाउटआउट से उतने पैसे नहीं मिलते जितने स्पॉन्सर्ड पोस्ट से मिलते हैं. इंफ्लुएंसर एजेंसी के मुताबिक 100,000 से लेकर 500,000 फॉलोअर वाले इंस्टाग्राम अकाउंट एक शाउटआउट के बदले करीबन 250 डॉलर मांग सकते हैं. 1 मिलियन फॉलोअर से ज्यादा वाले अकाउंट्स शाउटआउट के बदले 1500 डॉलर के आसपास मांग सकते हैं.
3. अफिलिएट मार्केटिंग से कमिशन
किसी और के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके जो भी सेल्स उसमें से कमिशन लेकर आप कमाई कर सकते हैं. इसे अफिलिए मार्केटिंग कहते हैं. आपके प्रमोशन के जरिए कितने सेल्स हुए इसकी ट्रैकिंग लिंक से कर सकते हैं.
आपके लिंक(अफिलिएट लिंक) के जरिए जो भी प्रोडक्ट बिकेगा उसके बदले आपका कमिशन बनेगा. दूसरा तरीका है आप अफिलिएट लिंक को अपने इंस्टाग्राम बायो में भी दे सकते हैं, जहां से लोग सीधे जाकर शॉपिंग कर सकते हैं.
4. रील्स बोनस प्रोग्राम
2022 के आखिर तक फेसबुक ने क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर के फंड का ऐलान किया था. इंस्टाग्राम के रील्स भी इसी कैटेगरी के अंडर आते हैं, जिसे रील्स समर बोनस (Reels Summer bonus) नाम दिया गया है.
लेकिन इसके कुछ नियम हैं, जिन्हें पूरा करने पर ही आपको मेटा की तरफ से बोनस मिलेंगे. इनमें से कुछ हम आपको यहां बता दे रहे हैं बाकी आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं.
रील शेयर करने से पहले आपको बोनसेज पेज से रील्स प्ले बोनस ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. आपको रील बनाने के 24 घंटे के अंदर ही उसे प्रोग्राम के लिए टैग करना होगा.
अगर आप टैग करना भूल गए तो भी 24 घंटे के अंदर उसे टैग कर सकते हैं. रील्स के परफॉर्मेंस के आधार पर 30 दिन में 500 डॉलर तक कमा सकते हैं.
5. प्रिंट ऑन डिमांड मार्केटप्लेसेज पर डिजाइन बेचें
आजकल ऐसे कई प्लैटफॉर्म मौजूद हैं जो आपको प्रोडक्ट जैसे कि शर्ट, मग, फोन केस, स्टिकर्स पर अपने पसंद का आर्ट बनाने का मौका देते हैं. आप अपना मनपसंद कस्टमाइज आर्ट बनाकर उसका प्राइस भी तय कर सकते हैं और उन्हें उनके ही मार्केटप्लेस पर बेच सकते हैं.
आप उन डिजाइन को अपने रील्स में प्रमोट कर सकते हैं और अपनी ऑडियंस यानी फॉलोअर्स को उसे खरीदने के लिए कह सकत हैं. इस तरह लागत और लिस्टिंग प्राइस के बीच का जो भी अंतर होगा उससे आप अपनी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि ऑर्डर लेने से लेकर उसकी शिपिंग जैसा बाकी सारा खर्चा मार्केटप्लेस ही उठाता है.