Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

100 साल पुराने किचन ब्रांड Nolte Küchen ने की भारत में कारोबार विस्तार की घोषणा

कंपनी ने देश भर में विस्तार के लिए शुरू में 2 मिलियन डॉलर (लगभग 17 करोड़ रुपये) निवेश करने की योजना बनाई हैं, जिसका उद्देश्य सभी भारतीय घरों और रियलटर्स के लिए सर्वोत्तम किचन और इंटीरियर समाधान सुलभ बनाना है.

100 साल पुराने किचन ब्रांड Nolte Küchen ने की भारत में कारोबार विस्तार की घोषणा

Thursday December 12, 2024 , 2 min Read

100 साल पुराने जर्मन किचन ब्रांड Nolte Küchen ने कई प्रमुख स्टोर और रणनीतिक चैनल पार्टनर्स के जरिए भारत में कारोबार विस्तार की घोषणा की है. कंपनी ने देश भर में विस्तार के लिए शुरू में 2 मिलियन डॉलर (लगभग 17 करोड़ रुपये) निवेश करने की योजना बनाई हैं, जिसका उद्देश्य सभी भारतीय घरों और रियलटर्स के लिए सर्वोत्तम किचन और इंटीरियर समाधान सुलभ बनाना है. जर्मन ब्रांड Nolte Küchen की उपस्थिति अमेरिका, मध्य पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण एशिया और सुदूर पूर्व सहित 60 से अधिक देशों में है.

Nolte FZE के मैनेजिंग डायरेक्टर सेल्वाकुमार राजुलु ने भारत में विस्तार और पुनर्गठन के लिए कंपनी की साहसिक योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा, “Nolte Küchen को किचन और इंटीरियर सॉल्यूशन सेक्टर में ग्लोबल लीडर बनाने वाली बात हमारे ‘मेड इन जर्मनी’ प्रोडक्ट्स के बेस्ट क्वालिटी स्टैंडर्ड हैं, जो उपयोगकर्ताओं की विविध प्राथमिकताओं और कार्यात्मकताओं को प्राथमिकता देते हैं. हम भारत में किचन इंटीरियर को नया रूप देने के अपने मिशन में दृढ़ हैं, देश भर में कारोबार विस्तार योजनाओं के साथ कई परियोजनाएं शामिल हैं, जैसे - रिटेल किचन लॉन्च करना, युनिक नोल्टे डिजाइनों के साथ अपने शोरूम को पुनर्जीवित करना और 2025 तक लगभग 30 नोल्टे स्टोर शुरू करना आदि.“

उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, जयपुर, कोच्चि, पुणे, इंदौर, सूरत, गुवाहाटी, रायपुर और बड़ौदा जैसे शहरों में Nolte India की मौजूदा उपस्थिति को मजबूत करते हुए, रणनीतिक निवेश अगले छह महीनों के भीतर चेन्नई, लुधियाना, गोवा, हैदराबाद, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और आंध्र प्रदेश जैसे क्षेत्रों तक कंपनी की पहुंच का विस्तार करेगा. मॉड्यूलर किचन डिज़ाइन और टेलर्ड यूटिलिटी स्पेस की मांग आसमान छू रही है, इसलिए नोल्टे समकालीन भारतीय घरों के लिए प्रमुख विकल्प बनने के लिए तैयार है.

(feature image: Nolte Küchen website)

यह भी पढ़ें
YouTube स्टार भुवम बाम ने लॉन्च किया सेक्सुअल वेलनेस ब्रांड Peppy


Edited by रविकांत पारीक