अगर आप दुनिया के इन शिक्षा संस्थानों से ग्रेजुएट हैं तो सीधे पा सकते हैं यूके का वीजा
यूके ने अपने वीजा नियमों में बदलाव करते हुए नया प्रावधान लागू किया है, जिसके तहत भले आप दुनिया के किसी भी देश के नागरिक हों, अगर आपने दुनिया के कुछ टॉप विश्वविद्यालयों से पढ़ाई की है तो सीधे यूके का वीजा पा सकते हैं.
यूके के नए वीजा नियमों के तहत अब दुनिया भर की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज से पास आउट ग्रेजुएट्स सीधे यूके के वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे मूल रूप से किस देश के नागरिक हैं. अगर उन्होंने उस सूची में दिए गए किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है तो वे सीधे यूके जा सकते हैं. इसके लिए नौकरी का ऑफर या किसी यूनिवर्सिटी की फैलोशिप आदि की भी कोई जरूरत नहीं है. पिछल पांच सालों में पाउ आउट किसी भी देश का नागरिक इस वीजा के लिए योग्य उम्मीदवार है.
लेकिन दुनिया के जिन टॉप विश्वविद्यालयों की लिस्ट यूके सरकार ने अपनी वेबसाइट पर जारी की है, उसमें दक्षिण एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका की एक भी यूनिवर्सिटी की नाम शामिल नहीं है. इस लिस्ट में अमेरिक, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चायना, स्वीडन, स्विटजरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, सिंगापुर, हांगकांग और जापान की यूनिवर्सिटीज शामिल हैं.
अमेरिका की सबसे ज्यादा 20 यूनिवर्सिटी को इस लिस्ट में जगह मिली है, जिसमें कैलिफोर्निया इंस्टीट्रूयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलंबिया यूनिवर्सिटी, कोर्नेल यूनिवर्सिटी, ड्यूक यूनिवर्सिटी, जॉन हॉपकिंग यूनिवर्सिटी, येल यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, प्रिंसटन और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
शामिल हैं.
अगर इन नए वीजा नियमों के मुताबिक अगर आप दक्षिण एशिया, अफ्रीका या लैटिन अमेरिका के किसी देश के नागरिक हैं, लेकिन आपने इनमें से किसी भी विश्वविद्याल से ग्रेजुएशन किया है तो आप यूके वीजा के लिए सीधे अप्लाय कर सकते हैं.
यूके सरकार की वेबसाइट पर दिए गए विश्वविद्यालयों की पूरी सूची इस प्रकार है-
1. कैलिफोर्निया इंस्टीट्रूयूट ऑफ टेक्नोलॉजी – यूएसए
2. चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग - हांगकांग
3. कोलंबिया यूनिवर्सिटी – यूएसए
4. कोर्नेल यूनिवर्सिटी – यूएसए
5. ड्यूक यूनिवर्सिटी – यूएसए
6. Ecole Polytechnique Fédérale de Lausanne (ईपीएफएल, स्विटजरलैंड)
7. स्विस फेडरल इंस्टीट्रूयूट ऑफ टेक्नोलॉजी – स्विटजरलैंड
8. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी – यूएसए
9. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी – यूएसए
10. कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट – स्वीडन
11. क्योटो यूनिवर्सिटी – जापान
12. मेसाचुसेट्स इंस्टीट्रूयूट ऑफ टेक्नोलॉजी – यूएसए
13. मैकगिल यूनिवर्सिटी – कनाडा
14. नयंग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी – सिंगापुर
15. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर – सिंगापुर
16. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी –यूएसए
17. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी– यूएसए
18. पीएसएल रिसर्च यूनिवर्सिटी – फ्रांस
19. पेकिंग यूनिवर्सिटी – चीन
20. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी – यूएसए
21. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी – यूएसए
22. Tsinghua यूनिवर्सिटी – चीन
23. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले – यूएसए
24. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजेल्स – यूएसए
25. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सैन डिआगो – यूएसए
26. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, यूएस – यूएसए
26. यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया – कनाडा
27. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो – यूएसए
28. यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग – हांगकांग
29. यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग मेलबर्न – ऑस्ट्रेलिया
30. यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन – यूएसए
31. यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख – जर्मनी
32. यूनिवर्सिटी ऑफ पेनिसिल्वेनिया – यूएसए
33. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस – यूएसए
34. यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो – जापान
35. यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो – कनाडा
36. यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन – यूएसए
37. येल यूनिवर्सिटी – यूएसए